scriptनहीं देना होगा प्रमाण पत्र, दिव्यांग यात्रियों का बनेगा रियायत कार्ड | No need to give certificate, concession card will be made for handicapped passengers | Patrika News
धौलपुर

नहीं देना होगा प्रमाण पत्र, दिव्यांग यात्रियों का बनेगा रियायत कार्ड

दिव्यांग यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रियायत कार्ड की सुविधा शुरू की है।जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया की शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति एक आवेदन पत्र देकर रेलवे रियायत कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

धौलपुरNov 24, 2024 / 05:55 pm

Naresh

नहीं देना होगा प्रमाण पत्र, दिव्यांग यात्रियों का बनेगा रियायत कार्ड Certificate will not have to be given, concession card will be made for disabled passengers
– रेलवे ने शुरू की नई व्यवस्था

धौलपुर. शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति आवेदन पत्र देकर रेलवे रियायत कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब रेलवे दिव्यांग यात्रियों को अपने रेकॉर्ड में रजिस्टर्ड कर रहा है। इसके लिए दिव्यांग यात्रियों को डीआरएम कार्यालय आगरा में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। वेरीफिकेशन के बाद डीआरएम ऑफिस से मिले रियायत कार्ड को रेलवे के सॉफ्टवेयर में अपडेट कर दिया जाएगा। इसके बाद जब भी विकलांग यात्री टिकट के लिए आवेदन करेगा, तो उसे अपने रेलवे रियायत कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी। जैसे ही रेलवे रियायत कार्ड की एंट्री सॉफ्टवेयर में की जाएगी। उक्त यात्री की पूरी डिटेल मॉनिटर पर सामने आ जाएगी और उसी आधार पर कंसेशन टिकट बनाया जाएगा। यही व्यवस्था ई टिकट पर भी रहेगी। ताकि रेलए यात्रा के लिए दिव्यांग यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े। वर्तमान में दिव्यांग सर्टिफिकेट के आधार पर ही टिकट बनाए जा रहे हैं।
दिव्यांग यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रियायत कार्ड की सुविधा शुरू की है।जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया की शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति एक आवेदन पत्र देकर रेलवे रियायत कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। अभी तक दिव्यांगो को मिलने वाली रियायत के बाद उनके वेरिफिकेशन की कोई प्रक्रिया नहीं थी। ऐसे में कई लोग फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर कंसेशन टिकट लेकर यात्रा कर लेते थे। जिस पर अब नियंत्रण लगाया जा सकेगा। रेलवे रियायत कार्ड बनने से किराये में छूट मिलेगी व उनको रेल यात्रा के दौरान परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।

Hindi News / Dholpur / नहीं देना होगा प्रमाण पत्र, दिव्यांग यात्रियों का बनेगा रियायत कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो