राज्य सरकार की ओर से फसल सुरक्षा मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही तारबंदी योजना में अनुदान के लिए किसानों को राहत दी है। इसके तहत किसान अब अपने खेत की जमीन पर 10 फीट की दूरी के बजाय 15 फीट की दूरी तक खंभे लगाकर तारबंदी कर सकेंगे।
धौलपुर. राज्य सरकार की ओर से फसल सुरक्षा मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही तारबंदी योजना में अनुदान के लिए किसानों को राहत दी है। इसके तहत किसान अब अपने खेत की जमीन पर 10 फीट की दूरी के बजाय 15 फीट की दूरी तक खंभे लगाकर तारबंदी कर सकेंगे। अब तक इस योजना में किसानों को 10-10 फीट की दूरी के खंभे व तारबंदी करने का नियम था। लेकिन अब इसमें दूरी के नियम में बदलाव करने से किसानों को सहुलियत होगी। इसके साथ ही किसानों को योजना का लाभ भी मिल सकेगा।
गौरतलब है कि फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए कांटेदार तारबंदी करनी होती है। तारों को खेत के चारों और बांधने के लिए पहले कुछ-कुछ दूरी के अन्तराल में छोटे-छोटे खंभे लगाए जाते हैं। फिर इनसे तारों को बांधा जाता है। जिससे खेत के चारों और तारबंदी हो जाए और फसल में आवारा जानवर नहीं घुस सके। तारबंदी योजना में सरकार ने इसमें अनुदान में कोई फेरबदल नहीं किया है। अनुदान यथावत मिलेगा। लघु एवं सीमांत किसानों को फसलों को जानवरों से बचाने के लिए सरकार तारबंदी योजना का लाभ दिया जाता है। अब किसान तारबंदी में 6 होरिजेंटल और 2 डायगोनल तार के स्थान पर 5 होरिजेंटल और 2 डायगोनल तार के हिसाब से अपने खेतों की तारबंदी कर सकते हैं। साथ ही पहले 10 फीट की दूरी पर खेत में खंभे लगाकर ही तारबंदी करवाई जा सकती थी। लेकिन अब किसान 15 फीट की दूरी पर खंभों को लगाकर खेतों में खड़ी फसल को नष्ट होने से बचा लेंगे।
तारबंदी पर सब्सिडी का प्रावधान
सरकार की ओर से संचालित तारबंदी योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान के पास 1.5 हेक्टेयर जमीन एक ही स्थान पर होनी आवश्यक है। इससे कम भूमि होने पर भी राज्य सरकार की ओर से दो या दो से अधिक किसानों के किसान समूह जिसके पास 1.5 हेक्टेयर या अधिक भूमि हो उन्हें योजना का लाभ दिए जाने का प्रावधान किया है। तारबंदी योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें 48 हजार रुपए तक का खर्च राजस्थान सरकार उठाती है। 400 रनिंग मीटर से कम तारबंदी होने पर प्रति कृषक को प्रोटाटा बेसिस पर अनुदान देय है। किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिससे किसानों को राहत मिलेगी।
- किसानों के लिए चलाई जा रही तारबंदी योजना के नियमों में सरकार की ओर किए गए बदलाव से किसानों को राहत मिली है। इसके बाद किसानों का योजना में रुझान बढऩे लगा है। इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा। विभाग की ओर से इसके लिए प्रचार किया जा रहा है।
- बबलू कुमार त्यागी, सहायक निदेशक, कृषि विस्तार धौलपुर