1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर बैठे मंगाएं काशी विश्वनाथ, अमरनाथ और सोमनाथ का प्रसाद

- डाक विभाग की प्रसादम योजना: देश के 58 बड़े मंदिर शामिल - स्पीड पोस्ट के जरिए डाकिया घर पर ही पहुंचाएगा प्रसादधौलपुर. सावन मास शुरू हो चुका है।

2 min read
Google source verification
Now get the offerings of Kashi Vishwanath, Amarnath and Somnath sitting at home

अब घर बैठे मंगाएं काशी विश्वनाथ, अमरनाथ और सोमनाथ का प्रसाद

अब घर बैठे मंगाएं काशी विश्वनाथ, अमरनाथ और सोमनाथ का प्रसाद

- डाक विभाग की प्रसादम योजना: देश के 58 बड़े मंदिर शामिल

- स्पीड पोस्ट के जरिए डाकिया घर पर ही पहुंचाएगा प्रसाद
धौलपुर. सावन मास शुरू हो चुका है। शिव भक्त भोले की आराधना में लीन हैं। शिवालयों में रूद्राभिषेक का दौर जारी है। ऐसे में यदि भोले के भक्त देश के प्रमुख शिव मंदिरों का प्रसाद पाना चाहते हैं तो उनके लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबंध किए हुए हैं। उनको वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर सहित देश के प्रमुख 58 बड़े मंदिरों का प्रसाद घर बैठे मिल सकता है। स्पीड पोस्ट के जरिए डाकिया उनके घर पर प्रसाद पहुंचाएगा। हाल ही में डाक विभाग और काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच भी एमओयू हुआ है। इसके तहत देश के किसी भी कोने में रह रहे श्रद्धालु स्पीड पोस्ट से विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद भी मंगवा सकते हैं। इसके लिए अपने नजदीकी डाकघर से एक निर्धारित राशि का इलेक्ट्रॉनिक मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होगा। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट से प्रसाद भेज देगा।
पैक होकर आएगा प्रसाद
डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ लिफाफे में होगा, जिस पर वाराणसी के घाट पर जारी डाक टिकट की प्रतिकृति भी अंकित होगी। इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। इसे वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है।
यह मंदिर भी शामिल
डाक विभाग की प्रसादम योजना में देश के कई बड़े एवं प्रमुख मंदिर शामिल हैं। सावन माह में आराधना के उद्देश्य से गुजरात के सोमनाथ मंदिर, अमरनाथ गुफा, झारखण्ड के बाबा बैद्यनाथ धाम, महाराष्ट्र के भीम शंकर, मोरेश्वर एवं घुश्मेश्वर आदि मंदिरों का प्रसाद भी इस योजना के तहत मंगाया जा सकता है।
इनका कहना है
डाक विभाग ने काशी विश्वनाथ, सोमनाथ समेत देश के प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद घर बैठे प्राप्त करने के लिए प्रसादम योजना शुरू की है।
- रोहित गुर्जर, विपणन अधिकारी, प्रधान डाकघर, धौलपुर