
ग्रामीण क्षेत्र में अब डाक सेवाओं को मिलेगी 5-जी स्पीड
धौलपुर. डाकघरों की बैंकिंग सेवाएं अब ग्रामीण क्षेत्र में भी 5-जी नेटवर्क के साथ दौड़ेंगी। डाक विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में शाखा डाकपाल के हाथों में थ्री-जी की जगह अब 5 जी नेटवर्क वाली मशीन सौंपी है। इससे ग्रामीण डाक घरों में बैंकिंग सुविधाएं तेज होंगी। इसकी शुरुआत अक्टूबर से सभी में शुरू हो गई है। डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंडल डाकघर के सभी शाखाओं में 30 सितम्बर तक ग्रामीण क्षेत्र के डाकपाल से थ्री-जी नेटवर्क से चलने वाली मशीनों को जमा कराकर उनको 5 जी नेटवर्क से चलने वाले मोबाइल उपलब्ध कराए गए। जिससे अब सभी शाखाओं में नेटवर्क की समस्या नहीं आएगी। अभी तक थ्री-जी नेटवर्क होने के कारण ग्राहकों को लेनदेन में काफी दिक्कत आती थी। लेकिन अब डाकघर की दर्पण 2.0 योजना के तहत ग्रामीण डाकपाल को मोबाइल किट वितरित कर दी है।मंडल डाक अधीक्षक रामवीर शर्मा ने बताया कि डाकघरों के माध्यम से और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए डिवाइस से ग्रामीण डाक सेवक सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। इस योजना को और बेहतर करने के लिए भारत सरकार ने अब ग्रामीण डाकपाल को एसीपी मशीन की जगह अब 5 जी नेटवर्क का मोबाइल उपलब्ध कराया है। इससे बैंकिंग सेवाओं के साथ अन्य सेवाएं तेज हो जाएंगी। मंडल के 256 डाकपाल को ये डिवाइस उपलब्ध दी गई है। जिससे ग्राहको को लेनदेन में परेशानी न हो। सभी शाखाओं में अब मनीआर्डर, राशि जमा करना, खाता खोलना, मनी ट्रांजेक्शन, मनरेगा, पेंशन, रजिस्ट्री पार्सल की बुकिंग ऑनलाइन होंगी। अक्टूबर महीने से डाकघरों में 5 जी डिवाइस से काम शुरू हो गया है।
सभी बीओ पर हाईटेक नेटवर्क
जिले के सभी बीओ पर अब हाइटेक नेटवर्क से लैस कर दिए गए है। अभी तक यहां पर थ्री जी नेटवर्क होने की वजह से लेनदेन में काफी असुविधा होती थी। लेकिन अब दर्पण 2.0 योजना के बाद सभी को हाइटेक बना दिया गया है। जिससे यहां पर आने वाले ग्राहको को तत्काल सेवा मिल सकेंगी। अभी तक ग्राहकों को नेटवर्क की दिक्कत के कारण काफी इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब उनको समस्या नहीं आएगी।
- सभी शाखाओं में 5-जी डिवाइस की किट वितरण कर दी गई है। जिससे अब लेनदेन में दिक्कत नहीं आएगी। इसी के साथ ही 1 अक्टूबर से 256 डाक घर शाखा में इसकी शुरुआत भी हो गई है। अब जल्द ही ग्राहको का कार्य हो जाएगा। पहले थ्री-जी नेटवर्क की वजह से दिक्कत आती थी।
- रामवीर शर्मा, मंडल डाक अधीक्षक धौलपुर
Published on:
04 Oct 2023 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
