27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब होगी सरकारी स्कूलों में होने वाले निर्माण कार्यों की डिजिटल मॉनिटरिंग

धौलपुर. सरकारी विद्यालयों में सभी निर्माण कार्यों की अब डिजिटल मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए मैकेनिज्म तैयार किया जाएगा। विभाग मॉनिटरिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करेगा। बता दें, स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने पिछले दिनों शिक्षा संकुल में अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में उन्होंने राज्य के स्कूलों में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।

less than 1 minute read
Google source verification
Now there will be digital monitoring of construction works in government schools

अब होगी सरकारी स्कूलों में होने वाले निर्माण कार्यों की डिजिटल मॉनिटरिंग

धौलपुर. सरकारी विद्यालयों में सभी निर्माण कार्यों की अब डिजिटल मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए मैकेनिज्म तैयार किया जाएगा। विभाग मॉनिटरिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करेगा। बता दें, स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने पिछले दिनों शिक्षा संकुल में अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में उन्होंने राज्य के स्कूलों में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।

जैन ने कहा कि सॉफ्टवेयर के जरिए निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार सिविल वक्र्स की तकनीकी, प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियां और वर्कऑर्डर जारी करने की ‘रियल टाइम बेसिस’ पर मॉनिटरिंग होगी। फील्ड में चल रहे कार्यों की प्रगति एवं उनके पूर्ण होने पर भुगतान जैसी स्टेज के बारे में फीडबैक मिलेगा। उन्होंने 31 जुलाई तक ‘डिजिटल एप्लीकेशन’ तैयार कराने में समन्वय के लिए समिति बनाने के भी निर्देश दिए।

यह कार्य चल रहे

बता दें, वर्तमान में 78 विद्यालयों के प्राथमिक से उच्च प्राथमिक स्तर पर अपग्रेडशन प्राइमरी सेटअप में, 332 अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाए जा रहे आठवीं तक के विद्यालयों में, 96 प्राथमिक स्कूलों और 22 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के नए भवन, 176 कम्प्यूटर रूम बन रहे सैकेण्डरी सेटअप के स्कूलों में, 179 लाइब्रेरी रूम, 369 साइंस लैब बन रहे हैं।

इनका कहना है

स्कूलों में होने वाले निर्माण कार्यों की अब डिजिटल मॉनिटरिंग होगी। इसके लिए मुख्यालय से जल्द सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा।

- अरविंद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, धौलपुर