scriptएक सौ उन्तालीस वाहन सीज, वसूला 38 लाख का राजस्व | One hundred and forty nine vehicles seized, revenue of 38 lakhs recovered | Patrika News
धौलपुर

एक सौ उन्तालीस वाहन सीज, वसूला 38 लाख का राजस्व

भार वाहनों के स्वामियों को वार्षिक टैक्स जमा कराने के लिए 15 मार्च तक का समय था। अभी तक कार्यालय में 20 हजार वाहनों मे से 7582 वाहनों के वाहन स्वामियों ने कर जमा किया है।

धौलपुरMar 17, 2025 / 06:31 pm

Naresh

परिवहन विभाग की बिना कर चुकाए संचालित वाहनों पर कार्रवाई

धौलपुर.भार वाहनों के स्वामियों को वार्षिक टैक्स जमा कराने के लिए 15 मार्च तक का समय था। अभी तक कार्यालय में 20 हजार वाहनों मे से 7582 वाहनों के वाहन स्वामियों ने कर जमा किया है। राजस्व लक्ष्य की पूर्ण प्राप्ति के लिए 15 मार्च के बाद परिवहन विभाग ने बिना कर जमा कराए वाहनों के विरुद्व सघन जांच प्रारम्भ कर दी है। जिसके अंतर्गत शनिवार को 139 वाहनों के चालान बनाकर उनको सीज किया जाकर उनसे कर एवं प्रशमन राशि की 38 लाख रुपए का अर्जन किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि 15 मार्च तक टैक्स जमा नहीं कराने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा जा चुका है तथा ऐसे वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि समस्त बकाया भार वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि सघन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत प्रवर्तन कार्रवाई एवं अपने वाहन की जप्ती से बचने के लिए वह अपने वाहनों का कर आवश्यक रुप से जमा करावाएं अन्यथा बकाया कर वाले वाहनों के खिलाफ 10500 प्रशमन राशि वसूली जाएगी।

Hindi News / Dholpur / एक सौ उन्तालीस वाहन सीज, वसूला 38 लाख का राजस्व

ट्रेंडिंग वीडियो