27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के टॉप टेन बदमाशों में से एक दस्यु रामविलास पुलिस की गिरफ्त में

धौलपुर. प्रदेश में सर्वाधित चर्चित और डांग क्षेत्र में सक्रिय 45 हजार रूपए के डकैत रामविलास गुर्जर गिरोह को पुलिस ने मंगलवार रात बसई डांग थाना इलाके के चचोखर घाटी पर हुई मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। दोनों ओर से 70 राउण्ड फायरिंग हुई। पुलिस ने डकैत के छोटे भाई 35 हजार रूपए के इनामी डकैत रघुराज गुर्जर, पांच हजार के इनामी बंटी गुर्जर व सचिन गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
One of the top ten crooks in the state, Dasyu Ram Vilas arrested

प्रदेश के टॉप टेन बदमाशों में से एक दस्यु रामविलास पुलिस की गिरफ्त में

प्रदेश के टॉप टेन बदमाशों में से एक दस्यु रामविलास पुलिस की गिरफ्त में

45000 का इनामी है दस्यु रामविलास

साथ में 35,000 का इनाम दस्यु रघुराज भी गिरफ्तार

धौलपुर. प्रदेश में सर्वाधित चर्चित और डांग क्षेत्र में सक्रिय 45 हजार रूपए के डकैत रामविलास गुर्जर गिरोह को पुलिस ने मंगलवार रात बसई डांग थाना इलाके के चचोखर घाटी पर हुई मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। दोनों ओर से 70 राउण्ड फायरिंग हुई। पुलिस ने डकैत के छोटे भाई 35 हजार रूपए के इनामी डकैत रघुराज गुर्जर, पांच हजार के इनामी बंटी गुर्जर व सचिन गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डकैत गिरोह से चार राइफलें व करीब 80 जिंदा कारतूस बरामद किए है। गिरोह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है।
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस की ओर से डांग क्षेत्र में करीब दो महीने से सक्रिय डकैतों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान गत वर्ष जून माह में को पुलिस ने डांग क्षेत्र में डकैत भारत-रामविलास के छुपे होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने दबिश भी दी, लेकिन डकैत गिरोह पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गए। पुलिस ने जब डांग में डकैतों की तलाश में अभियान शुरू किया तो यहां सक्रिय भारत-रामविलास गिरोह को पकडऩा पुलिस प्राथमिकताओं में शामिल था। डांग में लगातार चल रही दबिशों को देख कर डकैत भारत ने आत्मसमर्पण कर दिया, लेकिन रामविलास गिरोह को संचालित कर रहा था।