29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जान हथेली पर लेकर नदी पार कर रहे लोग, कई गांव बने टापू

राजाखेड़ा. जिले में बहने वाली दोनों नदियां चम्बल और उटंगन अपने रौद्र रूप में बहती हुई उफान पर हैं। जहां चम्बल का जलस्तर तेजी से बढऩे से बसई घीयराम ग्राम पंचायत के आधा दर्जन गांवों का रास्ता बंद हो गया है। वे एक द्वीप में तब्दील हो गए है। वहीं महंदपुरा, चीलपुरा, फरासपुरा ग्राम पंचायतों के आधा दर्जन गांव भी चम्बल की बाढ़ की चपेट में हैं, जहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है ।

less than 1 minute read
Google source verification
People crossing the river with their lives on their palms, many villages became islands

जान हथेली पर लेकर नदी पार कर रहे लोग, कई गांव बने टापू

जान हथेली पर लेकर नदी पार कर रहे लोग, कई गांव बने टापू

राजाखेड़ा. जिले में बहने वाली दोनों नदियां चम्बल और उटंगन अपने रौद्र रूप में बहती हुई उफान पर हैं। जहां चम्बल का जलस्तर तेजी से बढऩे से बसई घीयराम ग्राम पंचायत के आधा दर्जन गांवों का रास्ता बंद हो गया है। वे एक द्वीप में तब्दील हो गए है। वहीं महंदपुरा, चीलपुरा, फरासपुरा ग्राम पंचायतों के आधा दर्जन गांव भी चम्बल की बाढ़ की चपेट में हैं, जहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है ।
राजाखेड़ा उपखंड के बसई घीयराम ग्राम पंचायत की आंधियारी रपट पर देर शाम तक 50 फीट से अधिक पानी बह रहा था। अगर हालात यही रहे तो रात्रि में पानी आंधियारी गांव तक प्रवेश कर जाएगा। वहीं चीलपुरा, महंदपुरा, फरासपुरा के अनेक गांवों तक भी पानी पहुंच जाएगा। जिससे हालात विषम हो जाएंगे। उटंगन नदी में बांध से पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर मंगलवार दोपहर से तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि उटंगन में बाढ़ से गांवो में अंदर सीधा खतरा तो नही है, लेकिन इसके तटवर्ती गांवों गन्हेदी, नागर, नदोली, हथवारी, आनंदपुरा, मिठावली, डोंगरपुर, सिकरौदा, सिंघावली कलां, सिंघावली खुर्द, दिरावली, बाजना, सिलावट आदि गांवों के लिए जनजीवन विषम होता जा रहा है।

संकट में डाल रहे जीवन

बसई घियाराम में अंधियारी रपट से चोरी छुपे संचालित हो रही अवैध नाव में बडी संख्या में लोग राजाखेड़ा आवागमन कर रहे है, जो कभी भी एक बड़ा खतरा बन सकता है।
देर शाम कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल और धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत भी अंधयारी पहुंचे, जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।

Story Loader