
नगर परिषद में नहीं टिकते कार्मिक, निरीक्षण में 71 नदारद मिले
धौलपुर. नगर परिषद कार्यालय में कार्मिकों के मौजूद नहीं होने की मिल रही शिकायतों के बाद धौलपुर एसडीएम अनूप सिंह ने शुक्रवार सुबह कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो वह खुद दंग रह गए। कार्यालय में कुल 89 अधिकारी व कर्मचारियों में से केवल 18 कार्मिक अनुपस्थित मिले। यानी 71 कार्मिक नदारद थे। अनुपस्थित मिले कार्मिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। एसडीएम ने संविदाकर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए हैं। साथ ही आयुक्त को कार्रवाई रिपोर्ट से उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। उधर, मामले में नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने स्पष्ट किया कि कार्यालय के कार्मिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन कार्यक्रम के सत्यापन में गए हुए थे, जिसकी वजह से सुबह के समय पर निरीक्षण में नहीं मिले थे। एसडीएम ने नगर परिषद कार्यालय सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर पहुंच गए थे।
जानकारी के अनुसार एसडीएम सिंह शुक्रवार सुबह अचानक कार्यालय पहुंचे। उनके कार्यालय पहुंचने पर कार्मिकों में हडक़ंप मच गया। एसडीएम सिंह ने जाते ही मौजूद कार्मिक से उपस्थिति पंजिका उपलब्ध कराने के लिए कहा। जिस पर तीन रजिस्टरों की उन्होंने जांच की। जिसमें पहले रजिस्टर में कुल 40 में से 26 कार्मिक अनुपस्थित मिले। इसी तरह द्वितीय पंजिका में कुल 8 में से 6 कार्मिक और तृतीय उपस्थिति पंजिका जो संविदाकर्मी की थी जिसमें 41 में से 39 कार्मिक अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान कुल 89 में से 71 कार्मिक अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने कार्यालय समय में अनुपस्थित मिले कार्मिकों को लेकर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इस तरह की कार्यप्रणाली बर्दाश्त योग्य नहीं है। नगर परिषद कार्यालय में शहर के लोग कार्य को लेकर आते हैं लेकिन उन्हें समय पर कार्मिक नहीं मिलने से उन्हें निराशा मिलती।
पुलिस चौकी के पास अवैध बजरी ले जाते 2 ट्रेक्टर-ट्रॉली पकड़े
ग्वालियर रोड स्थित सागरपाड़ा चौकी के पास पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं। जबकि आरोपी मौके से भाग निकले।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाए जा रहे अवैध चंबल बजरी स्टॉक व परिवहन के खिलाफ कोतवाली पुलिस व वन विभाग ने गुरुवार को अभियान चला संयुक्त कार्रवाई की। एसआई जगदीशचंद्र के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए सागरपाड़ा चौकी के पास नाकाबंदी कर एक ट्रेक्टर-ट्रॉली बिना नम्बरी अवैध बजरी से भरी को जब्त किया। इसी तरह सागर पाडा चौकी के पास ही अवैध बजरी से भरे एक और ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। जबकि मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
Published on:
11 Feb 2023 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
