20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्योहार को लेकर पुलिस सतर्क, जिलेभर में पुलिस बल तैनात

दीपोत्सव त्योहार को लेकर जिलेभर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
त्योहार को लेकर पुलिस सतर्क, जिलेभर में पुलिस बल तैनात

त्योहार को लेकर पुलिस सतर्क, जिलेभर में पुलिस बल तैनात

धौलपुर. दीपोत्सव त्योहार को लेकर जिलेभर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। शहर से लेकर उपखण्ड मुख्यालय व कस्बों में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी बाजार में लगातार गश्त कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि दीपावली के त्योहार को लेकर जिलेभर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस मुख्यालय से २ कंपनी आरएसी की मिली है। इसके अलावा १०० होमगार्ड को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि दो कंपनी २१ से २५ अक्टूबर के लिए मिली हैं। उधर, थाना स्तर पर क्षेत्र में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। शहर में लाल बाजार, संतर रोड, जगदीश तिराहा, गुलाब बाग, पैलेस रोड, जगन चौराहा, पुराना शहर, बजरिया समेत अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

वाहनों की गहनता से जांच

उधर, त्योहार पर किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य मार्गों पर थाना पुलिस की ओर से विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें गुजरने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। आने-जाने वाले वाहनों की एंट्री कर वाहन चालक से जाने की मंशा भी पूछी जा रही है।


जुआ खेलते १० जने पकड़े

सैंपऊ. थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए जनों को गिरफ्तार कर ८५०० रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने इमामी निवासी पुरैनी थाना सैंपउ, मानसिंह जाटव निवासी पुरैनी, मुनेश जाटव निवासी पुरैनी, मलखानसिंह जाटव निवासी पुरैनी, वासदेव सक्सैना निवासी पुरैली को जुआ खेलते हुए मय जुआ राशि 5 हजार रुपए के साथ गिरफतार किया है। इसी तरह शिवदत्त जाट निवासी पुरैनी, देवेन्द्र जाटव निवासी पुरैनी, रामवीर जाटव निवासी पुरैनी, रामवीर जाटव निवासी पुरैनी, सतीश जाटव निवासी पुरैनी को 3500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।