18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध खनन पर पुलिस का चला डंडा, 17 ट्रेक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी

धौलपुर. जिलेभर में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाते हुए 17 ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को जप्त किया और विभिन्न स्थानों से 11 जनों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Police crackdown on illegal mining, 17 tractor-trolleys caught

अवैध खनन पर पुलिस का चला डंडा, 17 ट्रेक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी

धौलपुर. जिलेभर में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाते हुए 17 ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को जप्त किया और विभिन्न स्थानों से 11 जनों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ एक साथ बड़े स्तर पर कार्रवाई की। पुलिस ने परिवहन में उपयोग में आने वाले सामान को जप्त किया। पुलिस ने अवैध तरीके से पत्थर व बजरी का खनन करने के साथ परिवहन करते हुए 2 कम्प्रेशर मशीन, 10 जिलेटिन छड़, 17 टे्रक्टर-ट्रॉलियों को जप्त किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 11 जनों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर 17 मामले दर्ज किए हैं।

अभियान के दौरान पांच किए पाबंद

पुलिस ने इसी अभियान में बाड़ी सर्किल पुलिस ने चोरी छिपे पत्थर ट्रेक्टर ट्रॉली में भर कर बेचने ले जाते समय गम्भीर सिंह गुर्जर कोलूआ थाना कंचनपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन को भी जप्त किया है। इसी तरह पुलिस ने पांच अन्य को गिरफ्तार कर पांबद कराया। इसमें महेन्द्र पुत्र नेकराम निवासी खानपुर मीना थाना बाड़ी, बहादुर पुत्र नेकराम निवासी खानपुर मीना, राजकुमार पुत्र नेकराम खानपुर, सौरभ मीना पुत्र बाबूलाल मीना उर्फ बनवारी निवासी ईदगाह मोड़ गंगापुर सिटी, बन्टू पुत्र प्रतापसिंह निवासी बिजौली थाना बाड़ी सदर को गिरफ्तार किया।