धौलपुर

एक्शन में पुलिस: 500 ट्रॉली चम्बल रेता स्टॉक नष्ट, रेता माफियाओं में हडक़म्प

चम्बल रेता उत्खनन मामले में मुंह की खा रही पुलिस ने अब खनिज, परिवहन, वन और राजस्व विभाग के साथ मिलकर दिहोली थानांतर्गत जैतपुर छत्तीपुरा, बीच का पूरा आदि गांवों में औचक कार्यवाही करते हुए 500 से अधिक ट्रॉली का रेता का स्टॉक मशीनों की मदद से नष्ट कर दिया।

less than 1 minute read
Jul 16, 2019
एक्शन में पुलिस: 500 ट्रॉली चम्बल रेता स्टॉक नष्ट, रेता माफियाओं में हडक़म्प

एक्शन में पुलिस: 500 ट्रॉली चम्बल रेता स्टॉक नष्ट, रेता माफियाओं में हडक़म्प
राजाखेड़ा. चम्बल रेता उत्खनन मामले में मुंह की खा रही पुलिस ने अब खनिज, परिवहन, वन और राजस्व विभाग के साथ मिलकर दिहोली थानांतर्गत जैतपुर छत्तीपुरा, बीच का पूरा आदि गांवों में औचक कार्यवाही करते हुए 500 से अधिक ट्रॉली का रेता का स्टॉक मशीनों की मदद से नष्ट कर दिया।
थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि मानसून पूर्व रेता माफिया ने चम्बल नदी से बड़ी मात्रा में रेत का उत्खनन कर गुपचुप स्थानों पर स्टॉक कर लिया था, जिसे अब ऊंचे दामों पर बेचा जाना था, लेकिन उससे पूर्व ही पुलिस ने मुखबिरों से ऐसे स्थानों को चिन्हित कर सोमवार को दल के साथ पहुंचकर मिट्टी में मिलाकर नष्ट कर दिया।
स्टॉक के मालिकों पर होगा मुकदमा दर्ज
थानाप्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि जिन लोगों के खेतों व बाड़ों में स्टॉक मिला है। उनके मालिकों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। इसके लिए टीम में शामिल पटवारियों से रिपोर्ट ली जा रही है। साथ ही स्वामित्व धारियों के कागजात भी खंगाले जा रहे है। दल में परिवहन विभाग से विजय सिंह, खनिज विभाग से माइनिंग फोरमैन वीरेंद्र, एमई तेजपाल गुप्ता, वन विभाग से अरुण, राजस्व से पटवारी धर्मवीर चौधरी तथा दिहोली थाना इंचार्ज सुमन चौधरी मय जाब्ते के मौजूद रहे।

Published on:
16 Jul 2019 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर