
कल करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण
धौलपुर. शहर में बाड़ी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर तैयारियों जोरों से चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी २७ जुलाई को वर्चुअल माध्यम से धौलपुर समेत प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। बताते कॉलेज में एमबीबीएम की प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। लेकिन लोकार्पण लंबे समय से विभिन्न कारणों से नहीं हो पाया था। अब गुरुवार को कार्यक्रम होने का अस्थाई प्रस्ताव पास हो गया है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ.श्रीकांत असावा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीकर में आयोजित कार्यक्रम में से वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियों का जायजा ले लिया है। पीएम धौलपुर समेत चित्तौडग़ढ़, सिरोही, श्रीगंगानगर के मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही करौली, बूंदी, झुंझुनू, बारां, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर और टोंक मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
Published on:
26 Jul 2023 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
