23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 रेलवे ने नियमों में दिखाई सख्ती, वेटिंग टिकट पर नहीं कर पाएंगे यात्रा

धौलपुर. ट्रेन के रिजर्वेशन बोगी में यात्रियों के सुहाने सफर में बाधा बनना अब भारी पड़ सकता है। वेटिंग टिकट के यात्रियों की स्लीपर और एसी कोच में नो एंट्री होगी।

2 min read
Google source verification
रेलवे ने नियमों में दिखाई सख्ती, वेटिंग टिकट पर नहीं कर पाएंगे यात्रा Railways showed strictness in the rules, you will not be able to travel on waiting ticket

धौलपुर. ट्रेन के रिजर्वेशन बोगी में यात्रियों के सुहाने सफर में बाधा बनना अब भारी पड़ सकता है। वेटिंग टिकट के यात्रियों की स्लीपर और एसी कोच में नो एंट्री होगी। यात्री अगर वेटिंग टिकट पर रिजर्वेशन बोगी में यात्रा करते हैं तो चेकिंग के दौरान उन्हें अगले स्टेशन पर ही उतार दिया जाएगा। ऐसा होने से उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो कन्फर्म टिकट पर यात्रा कर रहे हैं। यानी अब ट्रेनों में वेटिंग टिकट लेकर चढऩा मुश्किल में डाल सकता है।

धौलपुर स्टेशन पर से प्रतिदिन अप-डाउन में करीब 8 हजार से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। बता दें कि यात्रा की टिकट वेटिंग होने के बावजूद भी यात्री रिजर्वेशन बोगी में यात्रा करते हैं। ऐसे में रिजर्वेशन बोगी में काफी भीड़ हो जाती है जिससे कन्फर्म टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। बीते कुछ महीनों से रेलवे को शिकायतें मिल रही थी। जिसमें कन्फर्म टिकट होने के बावजूद बोगी में भीड़ होने से यात्री अपनी सीट तक यात्री नहीं पहुंच पाते और उनकी ट्रेन छूट जाती है। आरक्षित बोगी में यात्रियों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को रिजर्वेशन बोगी में यात्रा न करने का निर्णय लिया है।

यात्री असुविधाओं को लेकर बढ़़ी हैं शिकायतें

कुछ महीनों से यात्रियों को असुविधाओं को लेकर 45 फीसदी शिकायतें रेलवे को मिली थी। जिसमें टिकट कन्फर्म होने के बाद बोगी में भीड़ होने के चलते वह अपनी सीट तक नहीं पहुंच सके थे। रिजर्वेशन बोगी में बिना कन्फर्म रिजर्वेशन की भीड़ ज्यादा हो जाती थी। इस कारण स्लीपर और एसी बोगी में तय सीट के मुकाबले अधिक यात्री हो जाते थे। जिसके चलते रेलवे ने 1 जुलाई से बदलाव कर दिया है। अब कन्फर्म टिकट वाले ही यात्री कर सकेंगे।

भीड़ कम करने को बढ़ाई सख्ती

आगरा मंडल से प्रमुख रेलवे स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों में जांच भी शुरू कर दी है। दरअसल ट्रेन का चार्ट करीब चार घंटे पहले तैयार किया जाता है और यात्रियों को पता चल जाता है कि टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं, ऐसी स्थिति में यात्री ट्रेन छूटने से आधे घंटे पहले वेटिंग लिस्ट का टिकट कैंसिल कर सकते हैं। लेकिन ट्रेन छूटने के बाद टिकट कैंसिल कराने पर यात्रियों को कोई रुपए वापसी नहीं होगी। कुल मिलाकर जिनके पास कन्फर्म टिकट है, वही सफर कर सकेंगे।

पेनल्टी के साथ जनरल कोच का सफर

- ट्रेनों में वेटिंग और जनरल की टिकट लेकर स्लीपर और एसी कोच में सफर करने पर अब पेनल्टी भरनी होगी।

- एसी कोच में वेटिंग टिकट पर सफर करने पर 440 रुपए की पेनल्टी और अगले स्टेशन का किराया भी देना होगा।

- स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट पर सफर करने पर 250 रुपए की पेनल्टी के साथ आगामी स्टेशन तक का किराया देना होगा।

- जनरल का टिकट लेकर एसी कोच में सफर करने पर हायर ट्रेवल्स टिकट की रसीद बनती थी। जिसे अब बंद किया गया।