Rajasthan Road Accident: धौलपुर के गुलाब बाग में प्राइवेट स्कूल की बस ने 8 साल के बच्चे को कुचल दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मौजूदा लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार बच्चा रविवार को मां के साथ पार्क घूम कर घर जा रहा था, तभी एक प्राइवेट स्कूल की बस ने बालक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और आगे की जांच में जुट गई।