
shivir
धौलपुर. धौलपुर उपखण्ड क्षेत्र की सिंघावली बरेह पंचायत में लगे न्याय आपके द्वार शिविर में गुरुवार को एक जने ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची में नाम हटवाने की घोषणा की। इसे अधिकारियों ने अच्छी पहल बताया।
नायब तहसीलदार भगवतशरण त्यागी ने बताया कि शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी मनीष फौजदार के पास सूची में नाम जुड़वाने के लिए कई आवेदन आए। इस पर उन्होंने कहा कि सूची में वास्तवित निर्धन, विधवा के नाम जुड़ सकते हैं, जबकि कई सम्पन्न लोगों के नाम भी शामिल हैं। अगर वे स्वेच्छा से नाम हटवाएंगे तो दूसरे पात्र लोगों के नाम जुड़ सकते हैं।
इस पर रामदास शर्मा पुत्र लज्जाराम शर्मा निवासी खुर्द ने मंच पर आकर स्वयं का नाम सूची से हटवाने की घोषणा की। इस पर एसडीएम तथा विकास अधिकारी लखनसिंह ने सराहना की। इस दौरान पहुंची जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने ग्रामीणों को पट्टों का वितरण किया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
