
dholpur, सैंपऊ क्षेत्र से होकर गुजर रही पार्वती नदी में गुरुवार को पानी की आवक बढ़ गई है। यहां कौलारी के सखवारा के निकट पार्वती नदी में एक व्यक्ति डूब गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चला उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला।
दूसरे दिन शुक्रवार को भी दिनभर एसडीआरएफ की टीम ने डूबे युवक की कई घंटों तक तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। वहीं, सूचना पर एसडीएम डॉ.साधना शर्मा मय स्टाफ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। बता दें कि गुरुवार को बंटू पुत्र रामदेई जाटव निवासी टांडा यहां मछली पकडऩे गया था, अचानक से वह पानी में डूब गया। यह देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर टीम तलाश में जुटी हुई है।
Published on:
09 Aug 2024 06:50 pm

बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
