25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए होंगे रजिस्ट्रेशन, जिला स्तर पर 21 जुलाई से होगा आयोजन

Rajasthan Youth Festival news: धौलपुर. राजस्थान की परंपरागत लोक संस्कृति एवं कला विधाओं के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए राजस्थान युवा महोत्सव ब्लॉक स्तर पर 1 से 20 जुलाई के मध्य, जिला स्तर पर 21 जुलाई से 15 अगस्त के मध्य और दो दिन राज्य स्तर पर 20 से 22 अगस्त तक आयोजित होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
 Registration will be done to participate in Rajasthan Youth Festival, will be organized at the district level from July 21

राजस्थान युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए होंगे रजिस्ट्रेशन, जिला स्तर पर 21 जुलाई से होगा आयोजन

Rajasthan Youth Festival news: धौलपुर. राजस्थान की परंपरागत लोक संस्कृति एवं कला विधाओं के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए राजस्थान युवा महोत्सव ब्लॉक स्तर पर 1 से 20 जुलाई के मध्य, जिला स्तर पर 21 जुलाई से 15 अगस्त के मध्य और दो दिन राज्य स्तर पर 20 से 22 अगस्त तक आयोजित होंगे। महोत्सव में भाग लेने के लिए इच्छुक 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकार विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर संबंधित उपखंडाधिकारी तथा जिला स्तर गठित आयोजन समिति के अध्यक्ष मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक होंगे। ब्लॉक स्तर पर विजेता प्रतिभागी जिला स्तर पर भाग लेंगे एवं जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट गाइड व विभिन्न महाविद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राएं एवं अन्य प्रतिभावान लोक कलाकार वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जाना सुनिश्चित करें।