सावन माह में लोग झमाझम बरसात की आस लगाए बैठे हैं लेकिन उन्हें केवल रिमझिम बरसात से संतोष करना पड़ रहा है।
धौलपुर. सावन माह में लोग झमाझम बरसात की आस लगाए बैठे हैं लेकिन उन्हें केवल रिमझिम बरसात से संतोष करना पड़ रहा है। शनिवार दोपहर हल्की तेज और फिर रिमझिम बनी रही जिससे मौसम सुहाना हो गया। बारिश से बाजार में निकले नागरिक हल्की बारिश में भीगते दिखाई दिए। वहीं, हल्की बरसात से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली और शाम तक बादल छाए रहे। इससे पहले सुबह भी बादल छाए रहे लेकिन दोपहर बाद धूप खिलने से उमस हो गई। लेकिन दोपहर तीन बजे बाद मौसम बदला और हल्की बरसात का दौर शुरू हो गया। जिससे राहत मिली।
ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर 18 को जिला मुख्यालय पर धरना
धौलपुर. जिला अस्पताल के सभागार कक्ष में जिले के समस्त नर्सेज, एएनएम, एलएचवी ने बैठक का शनिवार को आयोजन हुआ। जिसमें 11 सूत्री मंागों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें 18 जुलाई को जिला मुख्यालय व पीएमओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सभी नर्सेज ने कहा कि केंद्र के समान वेतन भत्ता, छटे व सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक कर रही कमियों को दूर करने एएनएम, एलएचवी के पद नाम परिवर्तन यूनिफॉर्म कोड बदलने स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय की स्थापनाए दवाई लिखने का अधिकार, नर्सिंग ऑफिसर की अनेक मांगों को लेकर चर्चा की। समस्त नर्सेज ने प्रांतीय नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बैठक की। जिसमें संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से हरिशंकर शर्मा एवं अमृत लाल द्रोण को संघर्ष समति का जिला संयोजक नियुक्त किया गया। इस मौके पर मुकेश शर्मा, सुरेश सिकरवार, सरदार सिंह कुशवाह, धनीराम शर्मा, शिव कुमार शर्मा, मोहर मीणा, पंकज, ओमप्रकाश लोधी, रविन्द्र त्यागी, विकास त्यागी, जीतेंद्र कुमार, सुरेश लोधा, रमाकांत परमार, सुशील बघेला, केशव देव, धर्म सिंह गुर्जर, भगत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।