धौलपुर

कस्बे में जगह-जगह खोदी सडक़ें, व्यापारियों ने बाड़ी विधायक का किया घेराव

जलदाय विभाग की ओर से जिले के बाड़ी कस्बे में पेयजल लाइन बिछाने के दौरान बाजार व गलियों में खोदी सडक़ों को लेकर व्यापारी व आमजल का गुस्सा फूट पड़ा।

2 min read
Feb 28, 2023
कस्बे में जगह-जगह खोदी सडक़ें, व्यापारियों ने बाड़ी विधायक का किया घेराव

धौलपुर. जलदाय विभाग की ओर से जिले के बाड़ी कस्बे में पेयजल लाइन बिछाने के दौरान बाजार व गलियों में खोदी सडक़ों को लेकर व्यापारी व आमजल का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को गुस्साएं व्यापारियों ने बाड़ी कस्बे का बाजार बंद रखा और स्थानीय प्रशासन व जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापारियों का गुस्सा यहीं पर नहीं थमा और उन्होंने निकल रहे क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की गाड़ी रोक दी और व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। जिस पर विधायक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कड़ी नाराजगी जताई और गंभीर आरोप जड़े। बाद में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने 15 दिन में समस्या का निराकरण का भरोसा दिया, जिस पर व्यापारियों ने आंदोलन समाप्त की घोषणा की। उधर, एसडीएम की कार्यशैली को लेकर स्थानीय लोग भडक़ गए और प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे सीओ मनीष शर्मा ने समझाइश कर मामला शांत कराया। गौरतलब रहे कि कस्बे में जलदाय विभाग की ओर से पुरानी पेयजल लाइन को बदल नई पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है। कार्य को चलते करीब 8 माह हो चुके हैं।


राजाखेड़ा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज

राजाखेड़ा उपखंड प्रशासन की ओर से नई सोच नई पहल नवाचार के अंतर्गत बुधवार को आयोजित विशाल मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इसमें राजाखेड़ा के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ओर से लगभग 700 रक्त दाताओं की सूची सौंपी है। जिसमें महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हैं। एसडीएम देवी सिंह पिछले एक सप्ताह में समस्त विभागों की गत दिवस में व्यक्तिगत स्तर पर बैठक लेते हुए सभी को स्वैच्छिक रूप से विशाल रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिसके चलते पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पंजीकरण हुए हैं। मंगलवार को दिनभर उन्होंने उप जिला चिकित्सालय का स्वयं आकर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं प्रत्येक रक्तदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

Published on:
28 Feb 2023 09:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर