27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज बस स्टैण्ड का बदलेगा स्वरूप, वर्कशॉप पहुंचेगा ओडेला

- केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर सर्वे का कार्य शुरू - वर्कशॉप का हिस्सा स्टैण्ड में होगा शामिल, शहरवासियों को जाम से मिलेगी राहत #Roadways bus stand news: धौलपुर. रोडवेज के केन्द्रीय बस स्टैण्ड का आने वाले समय में यात्रियों को स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा। बस स्टैण्ड दशा-दिशा सुधारने के लिए फिर से कवायद शुरू हो गई है। जयपुर मुख्यालय से पहुंची आर्किटेक्चर टीम ने बुधवार को बस स्टैण्ड परिसर में सर्वे का कार्य शुरू कर दिया। सर्वे रिपोर्ट के बाद बस स्टैण्ड के लिए बजट पारित की प्रक्रिया शुरू होगी। उधर, स्टैण

2 min read
Google source verification
Roadways bus stand will change its nature, Odela will reach the workshop

रोडवेज बस स्टैण्ड का बदलेगा स्वरूप, वर्कशॉप पहुंचेगा ओडेला

रोडवेज बस स्टैण्ड का बदलेगा स्वरूप, वर्कशॉप पहुंचेगा ओडेला

- केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर सर्वे का कार्य शुरू

- वर्कशॉप का हिस्सा स्टैण्ड में होगा शामिल, शहरवासियों को जाम से मिलेगी राहत

#Roadways bus stand news: धौलपुर. रोडवेज के केन्द्रीय बस स्टैण्ड का आने वाले समय में यात्रियों को स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा। बस स्टैण्ड दशा-दिशा सुधारने के लिए फिर से कवायद शुरू हो गई है। जयपुर मुख्यालय से पहुंची आर्किटेक्चर टीम ने बुधवार को बस स्टैण्ड परिसर में सर्वे का कार्य शुरू कर दिया। सर्वे रिपोर्ट के बाद बस स्टैण्ड के लिए बजट पारित की प्रक्रिया शुरू होगी।

उधर, स्टैण्ड को विस्तार देने के लिए बगल से सटे वर्कशॉप को भी ओडेला क्षेत्र में भेजने के लिए मशक्कत शुरू हो गई है। जिला प्रशासन की टीम ने ओडेला में आवंटित भूमि का जायजा लिया है और यहां रास्ते को लेकर आ रही समस्या को जल्द दूर कराने का निर्णय हुआ है। माना जा रहा है कि बजट आवंटित होते ही वर्कशॉप को नए स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।99 साल की लीज पर आवंटित हुई है जगहवर्कशॉप के लिए पहले ही ओडेला क्षेत्र में रोडवेज को 99 साल की लीज पर जमीन आवंटित हो चुकी है।

रोडवेज की ओर से भूमि के लिए 17.52 लाख रुपए की राशि पूर्व में दी जा चुकी है जबकि हर साल 1.76 लाख रुपए की लीज राशि चुकानी होगी। यह भूमि साल 2015 में आवंटित हो चुकी है। वहीं, वर्कशॉप निर्माण के लिए 2.32 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है लेकिन राशि स्वीकृत नहीं होने से काम लटका पड़ा है। केवल क्षेत्रीय विधायक की ओर से 12 लाख रुपए मिले थे जिससे भूमि की चारदीवारी कराई जा चुकी है।वर्कशॉप के रास्ते को लेकर फसा है पेचओडेला में वर्कशॉप के लिए जमीन को तो आवंटित कर दी लेकिन वर्कशाल स्थल तक बसों के जाने के लिए रास्ते का निर्धारण नहीं हो पाया था। जिस पर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों को रास्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। रोडवेज प्रशासन करीब 40 फुट का रास्ता मांग रहा है जिससे बस आ-जा सके।

फिलहाल, आवंटित जगह के पास दो मकान बने हैं और अतिक्रमण होने से परेशानी आ रही है। साथ ही विद्युत पोल खड़े हैं जिससे रास्ता अवरुद्ध हो रहा है।स्टैण्ड पर जाम से मिल सकेगी निजातबस स्टैण्ड का विस्तार होने और वर्कशॉप के दूसरे स्थान पर शिफ्ट होने से यहां सर्विस लेन पर लगने वाले जाम से शहरवासियों को राहत मिलेगी। साथ ही बसों को स्टैण्ड में खड़े होने के लिए स्थान मिल सकेगा। अभी आधा दर्जन से ज्यादा बस खड़ी नहीं हो पाती हैं। जिससे यात्रियों को बसों के वर्कशॉप से आने का इतंजार करना पड़ता है। वर्कशॉप की जगह स्टैण्ड में शामिल होने पर यहां होने वाली भीड़भाड़ से भी मुक्ति मिलेगी।

बस स्टैण्ड को नए सिरे से संवारने के लिए बुधवार से सर्वे कार्य शुरू हो चुका है। आर्किटेक्चर की रिपोर्ट जाने के बाद बजट आवंटित होना है। बजट समय से मिलने पर आने वाले समय में स्टैण्ड का रंग-रूप बदलने की उम्मीद है।- वर्कशॉप के रास्ते को लेकर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। रास्ता निर्धारित होने के बाद आगामी प्रक्रिया शुरू होगी। बस स्टैण्ड के विस्तार के लिए टीम ने सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। डिजायन फाइनल होने पर ही बजट आवंटित होगा। - पुनीत कुमार द्विवेदी, मुख्य प्रबंधक,