जिले को मिला है 4742 प्लांट का लक्ष्य धौलपुर जिले को पीएम सूर्यघरमुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 4742 सोलर प्लांट स्थापित कराने का लक्ष्य मिला है। इसमें अकेले धौलपुर शहर में 1500, धौलपुर ग्रामीण में 400, राजाखेड़ा में 550, बाड़ी में 850, बसेड़ी में 442, सैंपऊ में 400 और सरमथुरा में 600 का लक्ष्य दिया है। जिसमें अभी बाड़ी और राजाखेड़ा जैसे बड़े कस्बों में एक भी सोलर प्लांट नहीं लगा है।
3 किलो वाट पर 7800 की सब्सिडी पीएम सूर्यघरमुफ्त बिजली योजना में सोलर प्लांट स्थापित कराने पर केन्द्र सरकार की ओर से 7800 रुपए की अधिकतम सब्सिडी ग्राहकों को दी जा रही है। इसमें एक किलो वाट पर 30 हजार रुपए, 2 किलो वाट पर 60 हजार और 3 किलो वाट पर अधिकतम 78 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी। विद्युत निगम के अधिक्षण अभियंता आरके झा ने बताया कि सोलर प्लांट पर बैंक भी ऋण उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता साइट पर जाकर ऑन लाइन भी रजिस्ट्रेशन करा सकता है। ग्राहक को सब्सिडी रजिस्टर्ड वेन्डर्स के जरिए प्लांट लगवाने पर ही सब्सिडी मिलेगी।
बिजली बिल में आएगी कमी सोलर प्लांट लगवाने वाले उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल से राहत मिलती है। सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त करते हैं, जो मुफ्त है, जिससे आपका मासिक बिजली बिल कम हो जाता है। वहीं, तीन किलो वाट के प्लांट पर ग्राहक ने खर्च की राशि करीब 3 से 4 साल में चुकता हो जाती है।जिले में कहां पर कितने प्लांटधौलपुर शहर 175धौलपुर ग्रामीण 2राजाखेड़ा 0बाड़ी 0बसेड़ी 4सैंपऊ 1सरमथुरा 7