scriptबिजली के बढ़ते खर्चे को देख उपभोक्ताओं को भा रहा सोलर प्लांट | Seeing the rising cost of electricity, consumers are liking solar plants | Patrika News
धौलपुर

बिजली के बढ़ते खर्चे को देख उपभोक्ताओं को भा रहा सोलर प्लांट

. महंगी होती बिजली की मार से बचने के लिए अब उपभोक्ता सोलर प्लांट को पसंद कर रहे हैं। पहले जहां गिनेचुने सोलर प्लांट ही हुआ करते थे लेकिन अब शहर में कई स्थानों पर सोलर प्लांट नजर आ जाएंगे। वहीं, केन्द्र की पीएम सूर्यघरमुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर प्लांट पर सब्सिडी मिलने से ग्राहकों में आकर्षण बढ़ा है।

धौलपुरDec 18, 2024 / 06:44 pm

Naresh

बिजली के बढ़ते खर्चे को देख उपभोक्ताओं को भा रहा सोलर प्लांट Seeing the increasing cost of electricity, solar plants are appealing to the consumers
– शहर में करीब 200 उपभोक्ताओं ने लगवाए प्लांट

– पीएम सूर्यघरमुफ्त बिजली योजना

धौलपुर. महंगी होती बिजली की मार से बचने के लिए अब उपभोक्ता सोलर प्लांट को पसंद कर रहे हैं। पहले जहां गिनेचुने सोलर प्लांट ही हुआ करते थे लेकिन अब शहर में कई स्थानों पर सोलर प्लांट नजर आ जाएंगे। वहीं, केन्द्र की पीएम सूर्यघरमुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर प्लांट पर सब्सिडी मिलने से ग्राहकों में आकर्षण बढ़ा है। इसी का नतीजा है कि हाल के दिनों में धौलपुर शहर में करीब 175 नए प्लांट लगे हैं। जबकि कुछ प्लांट योजना से पूर्व के संचालित हैं। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में अभी सोलर प्लांट को लेकर खास उत्साह नहीं है। हालांकि, विद्युत निगम की ओर से लगातार प्रचार प्रसार कर सोलर प्लांट लगवाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं, अब इण्डस्ट्रीज में भी ग्राहक सोलर प्लांट लगवा रहे हैं।
जिले को मिला है 4742 प्लांट का लक्ष्य

धौलपुर जिले को पीएम सूर्यघरमुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 4742 सोलर प्लांट स्थापित कराने का लक्ष्य मिला है। इसमें अकेले धौलपुर शहर में 1500, धौलपुर ग्रामीण में 400, राजाखेड़ा में 550, बाड़ी में 850, बसेड़ी में 442, सैंपऊ में 400 और सरमथुरा में 600 का लक्ष्य दिया है। जिसमें अभी बाड़ी और राजाखेड़ा जैसे बड़े कस्बों में एक भी सोलर प्लांट नहीं लगा है।
3 किलो वाट पर 7800 की सब्सिडी

पीएम सूर्यघरमुफ्त बिजली योजना में सोलर प्लांट स्थापित कराने पर केन्द्र सरकार की ओर से 7800 रुपए की अधिकतम सब्सिडी ग्राहकों को दी जा रही है। इसमें एक किलो वाट पर 30 हजार रुपए, 2 किलो वाट पर 60 हजार और 3 किलो वाट पर अधिकतम 78 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी। विद्युत निगम के अधिक्षण अभियंता आरके झा ने बताया कि सोलर प्लांट पर बैंक भी ऋण उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता साइट पर जाकर ऑन लाइन भी रजिस्ट्रेशन करा सकता है। ग्राहक को सब्सिडी रजिस्टर्ड वेन्डर्स के जरिए प्लांट लगवाने पर ही सब्सिडी मिलेगी।
बिजली बिल में आएगी कमी

सोलर प्लांट लगवाने वाले उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल से राहत मिलती है। सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त करते हैं, जो मुफ्त है, जिससे आपका मासिक बिजली बिल कम हो जाता है। वहीं, तीन किलो वाट के प्लांट पर ग्राहक ने खर्च की राशि करीब 3 से 4 साल में चुकता हो जाती है।जिले में कहां पर कितने प्लांटधौलपुर शहर 175धौलपुर ग्रामीण 2राजाखेड़ा 0बाड़ी 0बसेड़ी 4सैंपऊ 1सरमथुरा 7

Hindi News / Dholpur / बिजली के बढ़ते खर्चे को देख उपभोक्ताओं को भा रहा सोलर प्लांट

ट्रेंडिंग वीडियो