
seriously injured children blamed police of beating them
धौलपुर. राजकीय बालिका विद्यालय परिसर में रविवार को क्रिकेट खेल रहे बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के सम्बंध में परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल परिसर मेंं खेलने से रोकने पहुंचे निहालगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें बेरहमी से मारा।
उधर, निहालगंज थाना पुलिस का कहना है कि बच्चे स्कूल के पुराने छज्जे से गिरकर घायल हुए हैं। पुलिस ने पिटाई नहीं की। घायल तीन बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
अस्पताल के मेल नर्स प्रदीप बंसल ने बताया कि अस्पताल में तलैया निवासी शान पुत्र कल्लन, अमन पुत्र अलीखां और राजा पुत्र इकरारा घायल अवस्था में भर्ती हुए हैं। किसी के सिर, पीठ, पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
बच्चे बोले, पुलिस ने पीटा
अस्पताल में घायल बच्चों व उनके परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर वे राधाबिहारी मार्ग स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। तभी किसी की शिकायत पर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और डण्डों से मारपीट शुरू कर दी।
दीवार पर चढ़कर भागने के दौरान गिरे बच्चे
उधर, निहालगंज थाना पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने किसी की पिटाई नहीं की। स्कूल के कार्यालय कर्मी विशनसिंह ने सूचना दी कि स्कूल में रंगाई पुताई का काम चल रहा है। बच्चे भवन की छतों से होकर आते हैं और शोरगुल करते रहते हैं। मना करने पर बच्चों ने हाथापाई कर उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिसकर्मी स्कूल पहुंचे तो बच्चे भागने लगे। कुछ बच्चे पिछवाड़े बने जर्जर शौचालय पर चढ़ गए, तभी एक पुराना छज्जा टूट गया और नीचे गिरकर दो-तीन बच्चे घायल हो गए।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
