27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़ी में 20 करोड़ की लागत से बिछेगी सीवर लाइन, कार्यक्रम में विधायक मलिंगा ने विपक्ष पर साधा निशाना

dholpur, बाड़ी. कस्बा में क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सीवरेज लाइन का शिलान्यास किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि यह योजना 20 करोड़ की लागत से पूर्ण की जाएगी।

2 min read
Google source verification
Sewer line will be laid in Bari at a cost of Rs 20 crore, MLA Malinga targeted the opposition in the program

बाड़ी में 20 करोड़ की लागत से बिछेगी सीवर लाइन, कार्यक्रम में विधायक मलिंगा ने विपक्ष पर साधा निशाना

बाड़ी में 20 करोड़ की लागत से बिछेगी सीवर लाइन, कार्यक्रम में विधायक मलिंगा ने विपक्ष पर साधा निशाना

dholpur, बाड़ी. कस्बा में क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सीवरेज लाइन का शिलान्यास किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि यह योजना 20 करोड़ की लागत से पूर्ण की जाएगी। कस्बा की हर गली में सीवर लाइन बिछाई जाएगी।

शिलान्यास के दौरान विधायक मलिंगा ने कहा कि कि वह बाड़ी विधानसभा को आधुनिक शहर की कतार में खड़ा करूंगा जहां अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होती हैं। चाहे फिर वह नवीन पेयजल पाइपलाइन हो या फिर नवीन सीवर लाइन या सडक़, फुटपाथ, पार्क आदि सभी इन सभी मूलभूत आवश्यकताओं को धीरे-धीरे पूर्ण कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की अनुशंसा पर 20 करोड़ की लागत से सीवर लाइन बिछाए जाने का कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें मलिंगा ने विपक्ष पर भी हमला बोला और कहा कि विपक्ष के प्रतिनिधि मुझ पर हमला कर रहे हैं जिनको अब तक यह नहीं पता कि उनके मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा तो वहीं क्षेत्र के भाजपा नेताओं की बात करें तो उनमें भी आपस में टिकट को लेकर अच्छा खासा तकरार देखने को मिल रहा है। वर्तमान गहलोत सरकार के द्वारा विभिन्न महत्वाकांक्षी योजना की सौगात से प्रदेश के हर नागरिक को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना महामारी फैली हुई थी और चंबल में बाढ़ आई हुई थी। तब विपक्ष का कोई भी प्रतिनिधि नहीं आया।कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ने कहा कि उनको विपक्ष, पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर या सांसद मनोज राजौरिया के प्रमाणपत्र की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने जो काम किए हैं वह जनता के सामने है। यदि विपक्ष के लोग चाहे तो वे कभी भी उनके साथ डिबेट करने को भी तैयार है। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान अजय सिंह परमार, नगर पालिका की अध्यक्ष कमलेश देवी, वाइस चेयरमैन अहमद जमा खां, अधिशासी अधिकारी रामजीत सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि होतम सिंह जाटव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निजामुद्दीन खा, कांग्रेस महिला सेवादल की जिलाध्यक्ष आरती शिवहरे, नगर अध्यक्ष राकेश अजर, पार्षद रोहित मंगल, राजकुमार भारद्वाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीवर लाइन का भूमि पूजन आचार्य ताराचंद शर्मा ने विधि-विधान से किया।