20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरेलू कनेक्शन से घरों में नहीं चलेंगी दुकानें, लगेंगे व्यवसायिक विद्युत मीटर

घौलपुर. घरेलू कनेक्शन पर घरों में ही व्यवसाय का संचालन करने वालों पर अब विद्युत निगम ने नजर टेढ़ी कर ली है। लोड छिपाकर सस्ती बिजली उपभोग करने वाले करीब 140 से अधिक उपभोक्ताओं को निगम ने चिह्नित किया है।

2 min read
Google source verification
Shops will not run in homes through domestic connections, commercial electricity meters will be installed.

घरेलू कनेक्शन से घरों में नहीं चलेंगी दुकानें, लगेंगे व्यवसायिक विद्युत मीटर

घौलपुर. घरेलू कनेक्शन पर घरों में ही व्यवसाय का संचालन करने वालों पर अब विद्युत निगम ने नजर टेढ़ी कर ली है। लोड छिपाकर सस्ती बिजली उपभोग करने वाले करीब 140 से अधिक उपभोक्ताओं को निगम ने चिह्नित किया है। जो घरेलू कनेक्शन पर व्यावसायिक कार्य कर रहे थे। जिनका लोड बढऩे पर मीटर रीडिंग की टीम ने निगम को जानकारी दी थी। जिसके बाद निगम ने मीटर की जांच कराकर उनका कनेक्शन अब व्यवसायिक कर दिया है।

जयपुर विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से घरेलू कनेक्शन पर व्यावसायिक उपभोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहले ही निर्देश जारी किए गए थे। जिसके बाद अब निगम सक्रिय हो गया है। मीटर रीडर की सहायता से हर घर का लोड और मांग देखी जा रही है। जिसके बाद मीटर रीडरों ने 140 से अधिक कॉलोनियों में उपभोक्ता चिह्नित किए थे। जो घर का कनेक्शन लेने के साथ ही पार्लर, किराना दुकान आदि का संचालन कर रहे है। उनके मीटरों की जांच कराकर उनमें लोड बढऩे के साथ-साथ उनका लोड बढ़ाया जा रहा है।

शहर व औद्योगिक विद्युत कनेक्शन 23 हजार

विद्युत निगम के धौलपुर शहर में करीब 23 हजार कनेक्शन हैं। इसमें औद्योगिक कनेक्शन भी शामिल हैं। निगम के अनुसार शहर में करीब 19 हजार धरेलू कनेक्शन, 3500 हजार व्यवसायिक और करीब 600 कनेक्शन औद्योगिक इकाइयों के हैं। जिसमें ज्यादातर रीको इण्डस्ट्रीज एरिया में है। व्यवसायिक कनेक्शनों में दुकानें, मैरिज होम, होटल, रेस्टोरेंट और मोबाइल इत्यादि आते हैं। विशेष बात ये है कि शहर में करीब 18 हजार से अधिक कनेक्शनों की बिलिंग होती है। इसमें कुछ की बिलिंग दो माह में आती है।

- घरेलू कनेक्शन लेकर उसमें कई लोग दुकान व अन्य व्यवसाय कर रहे हैं। शहर में मीटर रीडरों से इनकी जांच कराकर इनका लोड बढ़ाया जा रहा है। आगे की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

- रूप सिंह गुर्जर, अधीक्षण अभियंता धौलपुर