
संभाग में धौलपुर जिला बना सिरमौर, राज्य में 11वें स्थान पर
संभाग में धौलपुर जिला बना सिरमौर, राज्य में 11वें स्थान पर
- स्कूल शिक्षा परिषद ने जारी की रैकिंग
- शिक्षा मंत्री का गृह जिला रैंकिंग में 32 वें पायदान पर
धौलपुर. शिक्षा जगत में धौलपुर के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा रैकिंग में धौलपुर जिला संभाग मे सिरमौर बना है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की और से नवंबर माह के उपलब्ध डेटा के आधार पर जारी प्रदेश स्तरीय रैकिंग में धौलपुर ने 11वां स्थान प्राप्त किया है।
निर्धारित मापदंडों के आधार पर तय 44 बिन्दुओं पर धौलपुर ने संभाग के अन्य जिलों भरतपुर, करौली और सवाई माधोपुर को पछाड़ कर यह उपलब्धि हासिल की है। परिषद की ओर से जारी होने वाली रैकिंग में प्रदेशस्तर पर बूंदी पहले, जयपुर दूसरे, गगांनगर तीसरे व चूरू चौथे स्थान पर रहा है।
वहीं, शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला के गृह जिला बीकानेर ने 32वीं रैंक हासिल की है। बता दें, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हर माह शिक्षा रैकिंग जारी की जाती है। जिसमें जिलों को 44 बिन्दुओं के आधार पर अपना डेटा तैयार करना होता है।
इस आधार पर तय होती है रैंकिंग
सरकारी स्कूलों में सभी सूचनाएं एकत्र कराने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालयों की श्रेणी, बेसिक प्रोफाइल, कार्मिकों की संख्या, नामांकन की स्थिति, विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों की सुविधा, सेवा रेकॉर्ड, विभिन्न प्रपत्र, वैकल्पिक विषय, संकाय, अक्षय पेटिका की स्थिति, कार्य संग्रहण व छात्रवृत्ति योजना समेत 44 बिंदुओं के आधार पर जिलों की रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है। हर माह शाला दर्पण पोर्टल पर यह जानकारी अपलोड करनी होती है।
इसलिए आई अच्छी रैंक
ब्लॉक के साथ जिला स्तर की मीटिंग, शिविर लगाकर फीडिंग कराना, जिला कलक्टर के निर्देंशों की पालना, सोशल मीडिया गु्रप बनाकर प्रभावी मॉनिटरिंग, आधार फीडिंग, ऑनलाइन पोर्टल पर डोनेशन कराना, सामानों का निस्तारण, एसडीएमसी व एएसमसी की निरंतर मीटिंग, ऑनलाइन अटेंनडेस के साथ प्रभावी मॉनिटरिंग और बेहतर समन्वयक स्थापित कर यह मुकाम हासिल किया है।
रैंकिंग में नीचे रहने वालों को नसीहत
शिक्षा विभाग की रैकिंग में अंतिम तीन पर जैसलमेर, बीकानेर व जोधपुर जिले रहे। इन जिलों की रैकिंग काफी खराब रही। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त डॉ.मोहन लाल यादव ने आदेश जारी कर रैकिंग में अंतिम तीन स्थान पर रहने वालें जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षा की गुणवत्ता सुधार को लेकर सख्त निर्देश भी दिए हैं।
टेबल 1... प्रदेशस्तर पर टॉप 5 जिले
जिला अंक रैंक
बूंदी 202.28 1
जयपुर 200.60 2
श्रीगंगानगर 199.34 3
चूरू 197.59 4
सीकर 195.63 5
टेबल 2...संभाग के जिलों की स्थिति
जिला अंक रैंक
धौलपुर 187.59 11
सवाई माधौपुर 185.65 13
करौली 184.30 15
भरतपुर 179.79 23
इनका कहना है
धौलपुर ने संभाग में सबसे अच्छी रैंकिंग हासिल की है। शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी मिलकर जिले को प्रदेशस्तर पर अव्वल लाने का प्रयास करेंगे।
- मुकेश कुमार गर्ग, सीडीईओ, धौलपुर
Published on:
15 Dec 2022 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
