scriptमंहगाई राहत कैंप में अब तक 2.61 लाख ने कराया पंजीकरण, लोगों को हाथों-हाथ मिल रहे गारंटी कार्ड | So far 2.61 lakh have registered in inflation relief camp, people are | Patrika News
धौलपुर

मंहगाई राहत कैंप में अब तक 2.61 लाख ने कराया पंजीकरण, लोगों को हाथों-हाथ मिल रहे गारंटी कार्ड

धौलपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को मंहगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे मंहगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में उत्साह है।

धौलपुरJun 09, 2023 / 05:10 pm

Naresh

So far 2.61 lakh have registered in inflation relief camp, people are getting guarantee cards

मंहगाई राहत कैंप में अब तक 2.61 लाख ने कराया पंजीकरण, लोगों को हाथों-हाथ मिल रहे गारंटी कार्ड

धौलपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को मंहगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे मंहगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में उत्साह है। मंहगाई राहत कैंपों के अंतर्गत अभी तक जिले में 2 लाख 61 हजार 255 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया है। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में 40 स्थाई राहत कैंपों के साथ ग्राम पंचायतों में 6 एवं नगरीय वार्डों में 6 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ

– मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा के लिए 206375-206375 लाभार्थियों का पंजीयन कर कार्ड वितरित किए गए।

– मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 113499 लाभार्थियों का पंजीयन कर कार्ड वितरित किए गए।
– मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 84873 लाभार्थियों का पंजीयन कर कार्ड वितरित किए गए।

– मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 6620 लाभार्थियों का पंजीयन कर कार्ड वितरित किए गए।
– मुख्यमंत्री फूड पैकेट योजना के लिए 171759 लाभार्थियों का पंजीयन कर कार्ड वितरित किए गए।

– मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 170431 लाभार्थियों का पंजीयन कर कार्ड वितरित किए गए।

– मुख्यमंत्री सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 87717 लाभार्थियों का पंजीयन कर कार्ड वितरित किए गए।
– मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 91011 लाभार्थियों का पंजीयन कर कार्ड वितरित किए गए।

– इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 10175 लाभार्थियों का पंजीयन कर कार्ड वितरित किए गए।
9 व 10 जून को ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर

नौ व दस जून को उपखंड धौलपुर के मड़ाभाऊ में, उपखंड बाड़ी के बदरैठा में, उपखंड बसेड़ी के खनपुरा में, उपखंड राजाखेड़ा के दिहौली में, उपखंड सैंपऊ के चौराखेरा व नन्दपुरा में तथा उपखंड सरमथुरा के बीरौली में कैंप का आयोजन किया जाएगा।
9 व 10 को शहरी क्षेत्रों में शिविर

नौ व दस जून को बाड़ी क्षेत्र के लिए गुमट जाटवान सामुदायिक भवन पर, धौलपुर में नगरपरिषद पर, चिंतामन की गढ़ी राजाखेडा में तथा राजकीय संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय सरमथुरा में कैंप लगाया जाएगा।

Home / Dholpur / मंहगाई राहत कैंप में अब तक 2.61 लाख ने कराया पंजीकरण, लोगों को हाथों-हाथ मिल रहे गारंटी कार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो