24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेबी लीग फुटबॉल कप पर सोना ब्रिक्स ने जमाया कब्जा

धौलपुर. शहर के इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित भगत सिंह फुटबॉल बेबी लीग के रोमांचक फाइनल मुकाबला खालसा फुटबॉल क्लब वी और सोना ब्रिक्स तसीमों के बीच हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Sona BRICS captured the Baby League Football Cup

बेबी लीग फुटबॉल कप पर सोना ब्रिक्स ने जमाया कब्जा

धौलपुर. शहर के इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित भगत सिंह फुटबॉल बेबी लीग के रोमांचक फाइनल मुकाबला खालसा फुटबॉल क्लब वी और सोना ब्रिक्स तसीमों के बीच हुआ। इसमें सडन डेथ पेनेल्टी शूट से सोना ब्रिक्स टीम विजयी रही और कप अपने नाम किया। इससे पहले सेमी फाइनल मुकाबला रेनी हॉस्पिटल व सोना ब्रिक्स के मध्य खेला गया। जिसमें सोना ब्रिक्स तसीमों विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल डॉ.रामकेश व खालसा फुटबॉल क्लब के बीच हुआ जिसमें खालसा क्लब विजयी रही।

प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अनिल कुमार अगव्राल ने धौलपुर में खेल प्रतिमाएं अपने खेल के माध्यम से जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरांवित करें। उन्होंने किसी भी खेल के हार-जीत दो पहलू होते हैं, अगर हार मिलती है तो उन्हें ओर बेहतर प्रदर्शन अगली दफा जीत हासिल करनी है। ये खेल की खूबसूरती है। खिलाड़ी को हमेशा बेहतर करते रहना चाहिए। जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष डॉ.राधेश्याम गर्ग ने कहा कि निकट भविष्य में इस तरह के बड़े स्तर पर कराए जाने का प्रयास होगा।

सभापति खुशबू सिंह ने भी संबोधित किया। जिला फुटबाल संघ के सचिव गुरमीत मान ने कहा कि हमारा प्रयास धौलपुर के सब जूनियर खिलाडिय़ों को तैयार करना है, जिससे आने वाले समय में फुटबॉल में धौलपुर का भविष्य स्वर्णिम बन सके। इस मौके पर प्रिंस जैन, संदीप राना, असलम खान, रामप्रकाश रजनी, मनीष शर्मा, राकेश यादव, परमजीत वैंस, राकेश परमार, राजेंद्र सिंह राणा, सुभाष पाराशर, नीरज बघेल, हरि मोहन, भूपेंद्र परमार, नरेंद्र शर्मा, मोहम्मद जाकिर हुसैन, अजय बघेल आदि मौजूद थे। संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरि बाबू शर्मा व रंजीत दिवाकर ने किया।