- धौलपुर शहर में किया भ्रमण, सुरक्षा इंतजाम की ली जानकारी
धौलपुर. दीपावली के पर्व पर घर-परिवार को छोडकऱ ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने स्वयं धौलपुर शहर में भ्रमण कर मिठाई खिला कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर किसी की इच्छा होती है कि वो त्योहार अपने परिवार के साथ मिलकर मनाए लेकिन हमारे पुलिसकर्मी आम जनता की खुशी में खलल ना पड़े इसके लिए अपनी खुशी छोडकऱ पूरी मुस्तैदी से त्योहारों के दौरान ड्यूटी करते है।
उनके मन में कहीं ना कहीं एक कसक जरूर रहती है कि काश हम भी अपने परिवार के साथ ही दिवाली मना पाते। इसलिए जिला पुलिस के मुखिया होने के नाते उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अपने मातहत पुलिसकर्मियों के साथ दीपावली मनाने का फैसला किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई देकर खुशी मनाई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा, वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर सुरेश सांखला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसपी ने शहर के बाजार का भ्रमण कर आम लोगों से भी मुलाकात की और इतंजामों को लेकर भी जाना।