27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन पर पत्थर फेंकने की सूचना से हडक़ंप, आरपीएफ ने पूछताछ के बाद संदिग्ध युवकों को छोड़ा

धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर रात आगरा की ओर जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में पत्थर फेंकने की सूचना पर हडक़ंप मच गया। ट्रेन के गार्ड की सूचना पर आरपीएफ जाब्ता प्लेटफार्म पर पहुंचा और कुछ युवकों कोधौलपुर. रेलवे स्टेशन पर रात आगरा की ओर जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में पत्थर फेंकने की सूचना पर हडक़ंप मच गया। ट्रेन के गार्ड की सूचना पर आरपीएफ जाब्ता प्लेटफार्म पर पहुंचा और कुछ युवकों को पकड़ कर पूछताछ के लिए पोस्ट पर लेकर आए। पकड़ कर पूछताछ के लिए पोस्ट पर लेकर आए।

2 min read
Google source verification
 Stirred by the information of throwing stones on the train, RPF released the suspected youths after questioning

ट्रेन पर पत्थर फेंकने की सूचना से हडक़ंप, आरपीएफ ने पूछताछ के बाद संदिग्ध युवकों को छोड़ा

धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर रात आगरा की ओर जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में पत्थर फेंकने की सूचना पर हडक़ंप मच गया। ट्रेन के गार्ड की सूचना पर आरपीएफ जाब्ता प्लेटफार्म पर पहुंचा और कुछ युवकों को पकड़ कर पूछताछ के लिए पोस्ट पर लेकर आए। युवकों का कहना था कि वह प्लेटफार्म पर बैठे हुए थे और सामने खंभे पर निशाना मार कर फेंक रहे थे। ट्रेन पर पत्थर नहीं फेंका। आरपीएफ ने बाद में पूछताछ के बाद युवकों को छोड़ दिया। युवक गोवर्धन परिक्रमा के लिए स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर करीब नौ बजे गोवर्धन दर्शन के लिए जा रहे 4-5 युवक ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ये युवक प्लेटफार्म पर सामने की तरफ एक विद्युत पोल में पत्थर से बार-बार निशाना लगा रहे थे। इस दौरान स्टेशन से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी। जिसके गार्ड ने सूचना दी कि कुछ युवक पत्थर फेंक रहे हैं। जिस पर आरपीएफ सतर्क हो गई। सूचना पर आरपीएफ आउट पोस्ट के एसआई महेन्द्र सिंह मय जाब्ते प्लेटफार्म पर पहुंचे और कुछ युवकों को पकड़ा। इनसे पूछताछ की जिस पर उन्होंने ट्रेन में नहीं बल्कि विद्युत पोल में पत्थर मारने की बात स्वीकार की। पूछताछ के बाद आरपीएफ ने इन्हें छोड़ दिया। वहीं, गोवर्धन जाने के लिए ट्रेन में चढ़ते समय धक्का लगने से एक महिला यात्री चोटिल हो गई। महिला के पैर में चोट आने पर उसके परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजन रात करीब 10.30 बजे उसे बाइक से लेकर रवाना हो गए।

एक सप्ताह मोबाइल की हुई थी वारदात

रेलवे स्टेशन पर एक सप्ताह में दूसरी वारदात है। इससे पहले रात के समय भाई के साथ भरतपुर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई मेडिकल छात्रा से मोबाइल छीनने का मामला सामने आया था। जिस पर काफी हंगामा हुआ था। छात्रा ने मोबाइल की लोकेशन शहर में बताई लेकिन मोबाइल का सुराग नहीं लगा।

- गोवर्धन जाने के लिए कुछ युवक प्लेटफार्म पर खड़े थे। जो इधर-उधर पत्थर फेंक रहे थे। गार्ड ने पत्थर फेंकने की सूचना दी, जिस पर जाब्ता मौके पर पहुंचा और युवकों से पूछताछ की। जिस पर उन्होंने ट्रेन पर कोई पत्थर नहीं मारने की बात कही थी।- महेन्द्र सिंह, एसआई, आरपीएफ आउट पोस्ट धौलपुर