प्रदेश प्रवक्ता यादवेन्द्र शर्मा ने वताया कि राज्य व्यापी आन्दोलन के तहत 21 मई से शिक्षकों के वाहन जत्थे विभिन्न संभागों में जनसम्पर्क करते हुए जयपुर की ओर रवाना हुए। यह वाहन जत्थे 26 मई को सीकर, टोंक तथा नावा नागौर पहुचे। 27 मई को सैकड़ों की तादाद में आन्दोलनकारी शिक्षकों ने सीकर, टोंक और नावा से राजधानी जयपुर के लिए पैदल कूच किया। इन पैदल जत्थों में विभिन्न जिलों के शिक्षक शामिल होते हुए हजारों की संख्या में 2 जून को जयपुर पहुचेंगे और सरकार को घेरेंगे।
जिलामंत्री बृजमोहन शर्मा ने वताया कि संगठन के राज्य व्यापी आन्दोलन को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष विशाल गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में पंचायत समिति परिसर धौलपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में आन्दोलन को सफल बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के शिक्षक बड़ी संख्या में राजधानी जयपुर कूच करेंगे। जिलाध्यक्ष विशाल गिरी और जिलामंत्री शर्मा ने जिले के शिक्षकों से संगठन के राज्यव्यापी आन्दोलन में शामिल होने की अपील की है। संयोजक संघर्ष समिति अविनाश अग्रवाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों की वाजिब मांगों का समय रहते समाधान करे। यदि सरकार ने शिक्षकों की वाजिब मांगों का समाधान नहीं किया तो मांगें माने जाने तक आन्दोलन जारी रहेगा। बैठक में संरक्षक रामगोविंद शर्मा, श्यामवरण कांसल, सत्यनारायण शर्मा, सुभाषचंद्र मिश्रा, गौरव दुवे, फिरोज खान, राहुल शर्मा, सत्येन्द्र वर्मा आदि तमाम शिक्षक शामिल हुए।