29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में चोरों का आंतक, पूर्व पीएमओ के मकान समेत दो स्थानों पर चोरी

धौलपुर. शहर में इन दिनों चोर गिरोह ने पुलिस को सीधे चुनौती दे रहे हैं। बीते एक सप्ताह में शहर में आधा दर्जन मकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। गुरुवार-शुक्रवार रात कोतवाली व निहालगंज थाना अंतर्गत दो सूने मकानों को फिर से चोरों ने निशाना बनाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Terror of thieves in the city, theft at two places including former PMO's house

शहर में चोरों का आंतक, पूर्व पीएमओ के मकान समेत दो स्थानों पर चोरी

धौलपुर. शहर में इन दिनों चोर गिरोह ने पुलिस को सीधे चुनौती दे रहे हैं। बीते एक सप्ताह में शहर में आधा दर्जन मकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। गुरुवार-शुक्रवार रात कोतवाली व निहालगंज थाना अंतर्गत दो सूने मकानों को फिर से चोरों ने निशाना बनाया। अज्ञात जने दोनों जगह से करीब 60 हजार रुपएके साथ लाखों रुपए के आभूषण पार कर ले गए। वारदात को लेकर पीडि़तों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

चोरी की पहली घटना निहालगंज थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर कॉलोनी में हुई। जहां किराये के मकान में रहने वाले श्याम सुंदर शर्मा ने थाने में दर्ज कराए मामले में बताया है कि रक्षाबंधन को लेकर वह अपनी ससुराल बाड़ी गया हुआ था। जहां से लौट के बाद उसे घर के ताले टूटे हुए मिले। चोर पीडि़त के घर से 6 हजार रुपए और करीब एक तौले के सोने के आभूषणों को पार कर ले गए।

चिकित्सक गए हुए थे बेंगलुरु

वहीं, दूसरी वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र की प्रताप नगर कॉलोनी में जिला अस्पताल में पीएमओ रहे डॉ.एसके गर्ग के घर में हुई है। जहां चोरों ने पुत्र के पास बेंगलुरु गए चिकित्सक गर्ग के सूने मकान को निशाना बनाते हुए करीब 60 हजार रुपए के साथ डेढ़ किलो चांदी और दो तौले सोने के आभूषण पार कर ले गए।

Story Loader