शहर में पुरानी कचहरी के सामने बाग भवा साहब कॉलोनी में जाने वाली रोड पर शुक्रवार सुबह सीवरेज लाइन की सफाई करने पहुंची टीम के पसीने छूट गए। सीवरेज चौक होने से पानी नहीं निकल पा रहा था। जिस पर टीम ने चैम्बर ढक्कनों को खोल खोल कर देखा। लेकिन बाहर की तरफ अंतिम चैम्बर का पता नहीं चलने पर टीम के पसीने छूट गए। करीब पांच घंटे बाद चैम्बर का पता चल पाया।
धौलपुर•May 18, 2025 / 07:34 pm•
Naresh
Hindi News / Dholpur / सीसी सडक़ में दबा चैम्बर ढक्कन, 5 घंटे तक जूझते रहे श्रमिक