शहर में पुरानी कचहरी के सामने बाग भवा साहब कॉलोनी में जाने वाली रोड पर शुक्रवार सुबह सीवरेज लाइन की सफाई करने पहुंची टीम के पसीने छूट गए। सीवरेज चौक होने से पानी नहीं निकल पा रहा था। जिस पर टीम ने चैम्बर ढक्कनों को खोल खोल कर देखा। लेकिन बाहर की तरफ अंतिम चैम्बर का पता नहीं चलने पर टीम के पसीने छूट गए। करीब पांच घंटे बाद चैम्बर का पता चल पाया।
- एक्सईएन खुद रहे मौजूद, जेसीबी से तोडऩी पड़ी सडक़
- कचहरी के सामने वाली गली
धौलपुर. शहर में पुरानी कचहरी के सामने बाग भवा साहब कॉलोनी में जाने वाली रोड पर शुक्रवार सुबह सीवरेज लाइन की सफाई करने पहुंची टीम के पसीने छूट गए। सीवरेज चौक होने से पानी नहीं निकल पा रहा था। जिस पर टीम ने चैम्बर ढक्कनों को खोल खोल कर देखा। लेकिन बाहर की तरफ अंतिम चैम्बर का पता नहीं चलने पर टीम के पसीने छूट गए। करीब पांच घंटे बाद चैम्बर का पता चल पाया। इसके लिए एक्सईएन को नगर परिषद कार्यालय से जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी। जिस पर जेसीबी मशीन से सीसी सडक़ को तोडक़र चैम्बर को बाहर निकाला। जिस पर शाम को सफाई शुरू हुई। वहीं, सडक़ खुदने से शाम को कॉलोनी के लोग परेशान दिखे।
नक्शा निकाला, उसमें भी सीवरेज लाइन नहीं चला पता
काफी जद्दो जहद के बाद जब चैम्बर का पता नहीं चला तो मौके पर मौजूद एक्सईएन ने नक्शा पता कर लाइन की जांच की। लेकिन कॉलोनी में जा रही सीवरेज लाइन नक्शे में नहीं थी। कॉलोनी में सीवरेज लाइन बाद में बिछी थी, जिससे वह नक्शे में शामिल नहीं थी। वहीं, मौके पर कोई निशान भी नहीं मिला जिससे चैम्बर का पता लग सके। अंत में लोगों के अंदाजे पर सडक़ को जेसीबी मशीन से खुदवाया, जिस पर शाम4बजे चैम्बर का पता लग पाया।
- शहर में सीवरेज चैम्बरों को रोड बनाते समय दबा दिया है, जिससे कार्य करने में खासी परेशानी आती है। चैम्बरों में मलबा, पत्थर और गोबर सीधे जा रहा है, जिससे चैम्बर ब्लॉक है। अब नगर परिषद चैम्बरों को बिगाडऩे वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करेगी।
- गुमान सिंह सैनी, एक्सईएन, नगर परिषद