
पार्षदों ने पालिका प्रशासन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बैठक में जमकर हुआ हंगामा,पार्षदों ने पालिका प्रशासन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बैठक में जमकर हुआ हंगामा,पार्षदों ने पालिका प्रशासन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बैठक में जमकर हुआ हंगामा
पार्षदों ने पालिका प्रशासन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बैठक में जमकर हुआ हंगामा
-अधिकारी नहीं दे सके जवाब
- नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक
बाड़ी. यहां पंचायत समिति सभागार में नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक चेयरमैन कमलेश जाटव की अध्यक्षता में हुई। पार्षदों ने नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाए। जिस पर पालिका चेयरमैन ने संतुष्टि पूर्ण जवाब देने का प्रयास किया। पार्षदों ने आरोप लगाया कि पालिका का कार्यकाल तकरीबन 2 वर्ष होने के बाद भी विकास कार्य पूरी तरह अवरुद्ध हैं। बेठक में मुख्य रूप से सफाई, बिजली को लेकर हंगामा हुआ। साथ ही सफाई, स्ट्रीट लाइट को लेकर पार्षद असंतुष्ट दिखे। खस्ताहाल शौचालय व पार्क आदि की व्यवस्थाओं पर आक्रोष जताया। इसके अलावा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी पर भी चर्चा हुई। बैठक में कई पार्षद नदारद दिखे और उनके स्थान पर प्रतिनिधि बैठे दिखे। बैठक में चेयरमैन जाटव ने समस्याओं को लेकर समाधान कराने का आश्वासन दिया।
किसी ने स्ट्रीट लाइट तो किसी ने सफाई व्यवस्था की उठाई मांग
वार्ड पार्षद अमरसिंह पोषवाल ने मैदान के शौचालय, वार्डों में सफाई, मैदान में लाइट की व्यवस्था, मैदान में फव्वारे अभी तक नहीं लगाने की शिकायत की। वही वार्ड पार्षद रुकुम्पाल सिंह ने मौके पर काम देखकर ही कमेटी बनाकर ठेकेदार का भुगतान किया जाने के लिए कहा। वार्ड 45 में डब्ल्यूबीएम डलवाने की मांग की। पार्षद प्रतिनिधि अमित मंगल ने कहा कि नालियों पर जाल नहीं लगाए गए हैं। साथ ही सफाई की समस्या होती है। नत्थी लाल पार्षद प्रतिनिधि.ने कहा कि मोहल्ला मलक पाडे में जाल उखड़ा हुआ है और स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। वार्ड पार्षद कृषणा हरदेनिया ने वार्ड 25 में नाले की चौड़ाई, जिस वार्ड में काम हुआ है उस पार्षद पर लिखवाया जाए। साथ ही खैरा रोड पर जो लाइट नहीं जलने और श्मशान घाट की लाइट सही कराने की बात कही। पार्षद नासिर खान.ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वार्ड में सिर्फ एक सफाई कर्मी है जो पर्याप्त नहीं है जबकि वार्ड बड़ा है। लाइट खराब पड़ी हैं और विद्युत के कई पोल गिरासू हैं जिससे कभी हादसा हो सकता है। पार्षद सुआलिया बानो ने कहा कि कहार गली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है उसकी मरम्मत नहीं हुई है। पिछली बैठक में भी समस्या उठाई पर कोई ध्यान नहीं दिया। पार्षद हरिदेव शर्मा ने कहा कि बसेड़ी रोड बाइपास पर पुलिया नीची है, उसे ऊंचा किया जाए। पार्षद बल्लू खान ने पार्षदो द्वारा की गई शिकायतों पर अब तक कितना निराकरण हुआ है उसका जवाब मांगा। जिस पर नगर पालिका के अधिकारी चुप्पी साधे रहे।
बैठक में पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि
बैठक में प्रदेश सरकार के नियम एवं आदेश का जमकर उल्लंघन हुआ। यहां ज्यादातर वार्ड के पार्षद के स्थान पर उनके प्रतिनिधि बैठक में हिस्सा लेते दिखे। जबकि आदेश है कि साधारण सभा की बैठक में स्वयं पार्षद ही हिस्सा लेंगे। लेकिन बाड़ी में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा राज्य देखने को मिल रहा है।
Published on:
06 Sept 2022 07:41 pm

बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
