26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीमारी ने घर-घर पसारे पैर, 10 दिन में अस्पताल पहुंचे 19 हजार मरीज

धौलपुर. बीते कुछ दिनों से सदी-जुखाम, बुखार और आई फ्लू ने लोगों को चपेट में ले रखा है। हाल ये है कि बड़ी संख्या में मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। गत 28 जुलाई से 7 अगस्त तक जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए करीब 19 हजार 300 से अधिक लोग पहुंचे हैं।

2 min read
Google source verification
 The disease spread from house to house, 19 thousand patients reached the hospital in 10 days

बीमारी ने घर-घर पसारे पैर, 10 दिन में अस्पताल पहुंचे 19 हजार मरीज

धौलपुर. बीते कुछ दिनों से सदी-जुखाम, बुखार और आई फ्लू ने लोगों को चपेट में ले रखा है। हाल ये है कि बड़ी संख्या में मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। गत 28 जुलाई से 7 अगस्त तक जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए करीब 19 हजार 300 से अधिक लोग पहुंचे हैं। इन मरीजों ने ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराकर चिकित्सकों से उपचार लिया। हाल ये है कि अस्पताल में पर्चा बनवाने के लिए लोगों को खासा इतंजार तक करना पड़ा।

गौरतलब रहे कि इन दिनों मौसमी बीमारियों ने धीरे-धीरे पैर पसारने शुरू कर दिया है। इन बीमारियों से ग्रसित में आने से अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिससे रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर चिकित्सकों के यहां इनकी लाइन लग रही है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ.दीपक जिंदल ने बताया कि अस्पताल में पहले से मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। प्रतिदिन उनके पास आने वाले मरीज वायरल बुखार, पेट दर्द, मांसपेशियों में दर्द के पहुंच रहे हैं। जो मौसमी बीमारी से पीडि़त हैं। जिनको उपचार के साथ.साथ खाने पीने के लिए विशेष सलाह दी जा रही हैं। नेत्र विभाग के डॉ.मनोज गुप्ता ने बताया कि आई फ्लू के मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। छोटे बच्चे अब ज्यादा आ रहे हैं। अधिकतम पांच दिन तक ये संक्रमण चपेट में रखता हैं।

संक्रमण ने छोटे बच्चों पर किया हमला

जनाना भवन में शिशु रोग विभाग में छोटे-छोटे बच्चे भी मौसमी बीमारियों में चपेट मे आ गए हैं। इनको पेट दर्द, बुखार, दस्त, उल्टी की समस्या के आ रहे हैं। सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के मरीज पहुंच रहे हैं। सीएचसी पर सुविधा न होने के कारण जिला अस्पताल में आ रहे हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.हरिओम गर्ग ने बताया कि बच्चे उल्टी व दस्त के ज्यादा आ रहे हैं। जिनको उपचार के साथ-साथ सलाह देने के बताया गया हैं।

जुलाई में 10 दिन में आए थे 13 हजार से अधिक

एक जुलाई से दस जुलाई तक जिला अस्पताल में पहुंचे वाले मरीजों की संख्या काफी कम थी। लेकिन मौसम की बीमारी ने हर घर दस्तक दे दी हैं। घर में कोई न कोई चारपाई पर बीमारी से ग्रसित होकर पड़ा हैं। एक से 10 जुलाई तक अस्पताल में 13 हजार 500 मरीजों ने इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

---------

जिला अस्पताल के ओपीडी आंकड़े

दिन मरीजों की संख्या

28 जुलाई 2250

29 जुलाई 1530

31 जुलाई 2443

01 अगस्त 2179

02 अगस्त 2299

03 अगस्त 2004

04 अगस्त 1871

05 अगस्त 1804

06 अगस्त 1036

07 अगस्त 1950

(स्रोत: जिला अस्पताल)

- इन दिनों मौसमी बीमारियों की चपेट में आने से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। जो गंभीर मरीज हैं, उन्हें भर्ती किया जा रहा है। बेड की पर्याप्त व्यवस्था है। मरीजों को परेशानी न हो इसलिए वह खुद नजर रखे हुए हैं।

- डॉ.समरवीर सिंह सिकरवार, पीएमओ, जिला अस्पताल धौलपुर