29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून के 15 दिनों में ही जिले में 280 एमएम बारिश

गत सीजन की तरह इस बार भी जिले में मानसून खासा मेहरबान दिख रहा है। हालांकि अभी तक कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश दर्ज की गई है। इस सीजन अभी तक जिला मुख्यालय में सबसे ज्यादा 339 एमएम बारिश हो चुकी है, जो शहर की औसत बारिश 650 एमएम के मुकाबले आधी से ज्यादा है और अभी तक मानसून सीजन के केवल 15 दिन ही निकले हैं। जिससे इस बार भी जिले में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।

3 min read
Google source verification
मानसून के 15 दिनों में ही जिले में 280 एमएम बारिश The district received 280 mm of rain in just 15 days of monsoon

-गत सीजन की तरह इस बार भी जिले पर मेहरबान मानसून

-जिला मुख्यालय पर सबसे ज्यादा 339 एमएम बारिश दर्ज

-लगातार बारिश से खेतों में भरा पानी, खरीफ फसल बुवाई में देरी

धौलपुर.गत सीजन की तरह इस बार भी जिले में मानसून खासा मेहरबान दिख रहा है। हालांकि अभी तक कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश दर्ज की गई है। इस सीजन अभी तक जिला मुख्यालय में सबसे ज्यादा 339 एमएम बारिश हो चुकी है, जो शहर की औसत बारिश 650 एमएम के मुकाबले आधी से ज्यादा है और अभी तक मानसून सीजन के केवल 15 दिन ही निकले हैं। जिससे इस बार भी जिले में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।

धौलपुर जिला सहित पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय है। पिछले चार से पांच दिनों में शहर से लेकर देहतों तक अभी तक अच्छी बारिश दर्ज की गई है। इससे जहां अन्नदाताओं के साथ सिंचाई विभाग और कृषि विभाग के जिम्मेदारों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।15जून से 2 जुलाई तक जिले में अभी तक 42.9 प्रतिशत एवरेज के साथ 280 एमएम बारिश हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा जिला मुख्यालय में सबसे ज्यादा 339 एमएम तो सबसे कम २१५ एमएम राजाखेड़ा ब्लॉक में दर्ज की गई है। इसके अलावा बाड़ी और आंगई ने भी बारिश ने तिहरा शतक मार दिया है। बाड़ी में जहां 312 तो आंगई में 301 एमएम बारिश अभी तक हो चुकी है। इसके अलावा तालाबशाही में 293, बसेड़ी में 268, सैंपऊ में 260, उर्मिला सागर में 289 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिले में ऑवर ऑल बारिश की बात की जाए तो जिला की औसत बारिश650 एमएम है और अभी तक जिले में 280 एमएम बारिश हो चुकी है। यानी 15 दिनों के अंदर ही जिले की औसत बारिश की 50 फीसदी बारिश होने के नजदीक पहुंच चुकी है।

पूर्वी राजस्थान में मानसून एक्टिव

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिणी राजस्थान के साथ पूर्वी राजस्थान में मानसून की एक्टिविटी बेहतर बनी हुई है। यही कारण है कि अभी तक पूर्वी राजस्थान सहित धौलपुर जिले में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी इस पूरे सप्ताह मानसून की गतिविधियां जारी रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान जिले में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश होने का अनुमान है

गत सीजन हुई थी 1320 एमएम बारिश

गत सीजन धौलपुर जिले में मानसून ने ताण्डव मचा दिया था। तब जिले भर में लगभग 1320 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। यानी औसत बारिश के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा बारिश हुई है। धौलपुर के इतिहास में इससे पहले इतना बारिश नहीं हुई थी। जिले के पांच ब्लॉकों में 1000 एमएम से ज्यादा बारिश हुई थी। जिले के पांच ब्लॉकों में 1000 एमएम से ज्यादा बारिश हुई थी। इन पांच ब्लॉकों में धौलपुर में 1082, बसेड़ी में 1118, बाड़ी में 1100, सैंपऊ में 1000 और राजाखेड़ा में 1289 एमएम बारिश हुई थी।

जिले में 40 फीसदी फसल बुवाई पिछड़ी

जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण खरीफ फसल की बुवाई में भी देरी हो रही है। क्योंकि लगातार बारिश से जहां खेतों में पानी भरा हुआ है तो कुछ खेतों में ज्यादा नमी बनी हुई है। कृषि विभाग के अनुसार जिले में अभी तक 50 से 60प्रतिशत ही बुवाई हो सकी है। यानी अभी भी 40 प्रतिशत के आसपास खेतों में खरीफ फसल की बुवाई शेष है। विभाग का कहना है कि खरीफ फसल बाजरा और तिली बुवाई के लिए नमी का होना सही नहीं होता है। जिस कारण किसान बारिश के रुकने और खेतों में नमी के सूखने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बुवाई लेट होने और फसल के लेट कटने के सवाल पर विभाग का कहना है कि अभी बुवाई के लिए समय है। बारिश रुकने के बाद किसान आराम से खेतों में बामनी के बुवाई कर सकते हैं। ज्ञात हो कि कृषि विभाग ने इस बार खरीफ फसल बुवाई का लक्ष्य 50 हेक्टेयर बढ़ाते हुए 100050 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा है। जिसमें सर्वाधिक रकवा बाजरा 94000 हेक्टेयर और तिली 1000 हेक्टेयर का रखा गया है।

,