
धौलपुर. शहर से लगे गांव तगावली में शनिवार को नाला निर्माण में बाधक बन रहे स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया, जिस पर पुलिस और अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत कराया। कार्रवाई शाम तक रही। यहां आम रास्ते में जलभराव के चलते नाला निर्माण होना है। इससे पूर्व नाला निर्माण करने पर विरोध के चलते कार्य रोक दिया गया था। इस दफा स्थानीय प्रशासन भारी पुलिस बल और तैयारी के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण को हटाया गया।
गौरतलब रहे कि गांव तगावली में आम रास्ते में बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या रहती है। इससे ग्रामीण व राहगीरों को निकलने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते यहां ग्राम पंचायत की ओर से नाला निर्माण कराया जा रहा था। पहले निर्माण के दौरान कुछ लोगों के विरोध करने पर कार्य को रोक दिया गया। शनिवार को वापस पुलिस लाइन, आरएसी के जवान और अधिकारियों के साथ टीम मौके पर पहुंची। कार्रवाई होते देख ग्रामीण एकत्र हो गए। यहां रास्ते में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ टीम ने कार्रवाई की। कुछ लोगों ने विरोध किया, जिस पर ग्राम विकास अधिकारी समेत अन्य ने समझाइश कर मामला शांत कराया। दस्ते ने कुछ मकानों के हिस्से को भी हटाया तो बाधक बन रहे थे। इसके अलावा अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।
भारी पुलिस रहा मौजूद
अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर गांव में भारी पुलिस तैनात रहा। इसमें आरएसी के जवानों के साथ पुलिस से भी अतिरिक्त जाप्ता को मंगाया गया था। साथ ही कोतवाली व निहालगंज थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। कुछ लोगों ने विरोध जताया, जिस पर उन्हें समझाइश शांत करा दिया। रास्ते के बीच में कुछ पक्के निर्माण थे जिन्हें जेसीबी के की मदद से हटा दिया गया।
Published on:
22 Jul 2023 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
