धौलपुर

किसान ने सुनाई व्यथा, डीएम बोले- 24 घंटे में दें कृषि कनेक्शन

जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र में हुआ। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान लंबित चल रहे दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से त्वरित निस्तारण कराएंं जिससे परिवादियों की समस्या का समाधान हो सके।

less than 1 minute read

-डीएम ने की जिला स्तरीय जनसुनवाई

धौलपुर. जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र में हुआ। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान लंबित चल रहे दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से त्वरित निस्तारण कराएंं जिससे परिवादियों की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजकीय कार्यालय में शिकायत समाधान पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

सभी अधिकारी सम्पर्क पोर्टल 2.0 पर लंबित परिवादों का प्रतिदिन नियमित फ्लोअप करें। प्राथमिकता से यथासम्भव परिवादो का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक सुनिश्चित किया जाए।जनसुनवाई में परिवादी विनोद के मामले में जिला कलक्टर ने 24 घण्टे के भीतर जेवीवीएनएल को लम्बित कृषि कनेक्शन दिलाए जाने के लिए निर्देश दिए। परिवादी सियाराम ने ग्राम विपरपुर में चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए। परिवादी लक्ष्मण सिंह ने राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण के लिए दर्ज प्रार्थना पत्र पर उपखण्ड अधिकारी को समुचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उन्होंने परिवादी सुशील कुमार शर्मा की ओर से दर्ज ग्राम महदपुरा में खेत पर जल भराव के सम्बन्ध में विकास अधिकारी राजाखेड़ा को समुचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

जनसुनवाई के दौरान 50 परिवाद प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सीवरेज एवं नालों की सफाई, अतिक्रमण हटवाने, सीवरेज लाइन कनेक्शन, राजस्व सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए जिनका शीघ्र निस्तारण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, उपखण्ड अधिकारी डॉ. साधना शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Published on:
16 May 2025 07:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर