26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिरी कुश्ती नोएडा के बद्री पहलवान ने जीती

जिले के गांव मांगरोल में मस्तरामबाब के ताल पर ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। दंगल की शुरुआत हनुमानजी की पूजा से हुई। प्रतियोगिता में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ले से पहलवानों ने हिस्सा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
आखिरी कुश्ती नोएडा के बद्री पहलवान ने जीती The last wrestling match was won by Badri wrestler from Noida

- मांगरोल में हुआ कुश्ती दंगल

धौलपुर. जिले के गांव मांगरोल में मस्तरामबाब के ताल पर ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। दंगल की शुरुआत हनुमानजी की पूजा से हुई। प्रतियोगिता में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ले से पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मस्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत चंदा रहे। दंगल में कुश्तियों का इनाम लड्डूओं से शुरु होकर सौ, दो सौ, पांच सौ, ग्यारह सौ, इकतालीस सौ, इक्यावन सौ, ग्यारह हजार तक पहुंचा। फाइनल मुकाबले में इक्कीस हजार रुपए का इनाम समाज सेवी बोहरे अजय कुमार पचौरी की ओर से रखा गया। यह मुकावला नोएडा के बद्री पहलवान और मथुरा के मांगे जाट पहलवान के बीच हुआ। बद्री पहलवान ने मांगे जाट को चित करके यह मुकाबला जीत लिया। जारू, कटरा से आए सौरभ पहलवान ने भी अपनी कुश्ती से दर्शकों को रोमांचित किया। व्यवस्था बनाए रखने के लिए समस्त ग्रामवासियों ने मुस्तैदी के साथ सहयोग किया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत मांगरोल के सरपंच राकेश कुशवाह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुन्दन लोधी, वर्तमान पंचायत समिति सदस्य छुट्टनलाल लोधी, मुन्ना बोहरे, रामकुमार बौहरे, नेत्रपाल लोधी, सोवरन लोधी, रविन्द्र शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, एदल सिंह लोधी, सौरभ कुशवाह, मनोज सोनी, कालू राजपूत, सुंदर सिंह दिवाकर, ज्ञानप्रकाश शर्मा, कालू राजपूत, रोहित शर्मा, रामनरेश पचौरी आदि लोग उपस्थित रहे।