scriptहोनहारों के स्वर्णिम भविष्य के सपने को साकार करेगी लाइब्रेरी | The library will make the dream of a golden future of promising students come true | Patrika News
धौलपुर

होनहारों के स्वर्णिम भविष्य के सपने को साकार करेगी लाइब्रेरी

एसपी सुमित मेहरड़ा और जिला परिषद सीईओ एन सोमनाथ के चलाई जा रही मुहिम पर सटीक बैठते हैं। जो जन सहयोग से ऐसे होनहारों के लिए स्वर्णिम भविष्य के सपने को साकार करने सर्व सुविधायुक्त लाइबे्ररी का निर्माण करा रहे हैं जहां एक ही छत के नीचे लगभग हर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जा सके।

धौलपुरJun 03, 2025 / 06:24 pm

Naresh

होनहारों के स्वर्णिम भविष्य के सपने को साकार करेगी लाइब्रेरी The library will make the dream of a golden future of promising students come true
– सर्वसुविधयुक्त लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें रहेंगी उपलब्ध

– अब एक ही छत के नीचे हर प्रतियोगी परीक्षाओं की हो सकेगी तैयारी

– एसपी और जिला परिषद सीईओ ने शुरू की नई पहल
धौलपुर. कदम मिलते गए… और कांरवा बनता गया…यह चंद शब्द शहर के एसपी सुमित मेहरड़ा और जिला परिषद सीईओ एन सोमनाथ के चलाई जा रही मुहिम पर सटीक बैठते हैं। जो जन सहयोग से ऐसे होनहारों के लिए स्वर्णिम भविष्य के सपने को साकार करने सर्व सुविधायुक्त लाइबे्ररी का निर्माण करा रहे हैं जहां एक ही छत के नीचे लगभग हर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जा सके।
शहर में गौरव पथ स्थित सिल्वर सिटी जुबली हॉल में राजकीय पुस्तकालय संचािलत है। देखभाल न होने और बजट अभाव में स्थिति दयनीय बनी हुई है। अब प्रशासनिक अधिकािरयों की पहल पर भवन में मरम्मत कार्य कर सुधार किया जा रहा है। कोई भी होनहार इस लाइब्रेरी की सेवा आसानी से ले पाएगा। लाइब्रेरी जून माह के अंत का प्रारंभ हो सकती है। इसमें एक साथ करीब 150 बच्चों की बैठने की व्यवस्था होगी। नवीन लाइबे्ररी बनने के बाद साथ में ही राजकीय लाइब्रेरी का संचालन भी रहेगा।
ए-टू-जेड प्रतियोगी परीक्षाओं की मिलेंगी किताबें

लाइब्रेरी का निर्माण ऐसे बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी स्थिति परिस्थिति के कारण कोचिंगों का रुख नहीं कर पाते। तो कई परीक्षाओं के बेहतर केन्द्र शहर में हैं नहीं। ऐसी स्थिति में लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाएं जिनमें रीट से लेकर रेलवे, मेडिकल, शिक्षा, प्रशासनिक, पुलिस, बैंक, सहित अन्य परीक्षाओं संबंधित किताबों का संग्रह किया जाएगा। जिन्हें पढक़र बच्चे इन परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। यानी एक छत के नीचे ही होनहारों को इन सारी प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें आसानी से उपलब्ध होंगी।
सर्वसुविधायुक्त होगी नवीन लाइब्रेरी

लाइब्रेरी का निर्माण करने में छात्रों की सुविधाओं का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जा रहा है। इसी कारण लाइबे्ररी को सर्वसुविधायुक्त बनाने की कवायद की जा रही है। लाइब्रेरी में जहां प्रतियोगी परीक्षाएं संबंधी सारी किताबें मौजूद होंगी तो बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी और टेबल से लेकर केबिन तक का निर्माण कराया जाएगा। लाइब्रेरी में इसके अलावा कम्प्यूटर से लेकर एलईडी और वाई फाई की व्यवस्था भी की जाएगी। यहां मौसम अनुकूल व्यवस्था रहेगी।
अब तक लाइब्रेरी मुहिम से जुड़े 83 लोग

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होनहार बेहतर तैयारी कर सकें, इस सोच को लेकर इस मुहिम की शुरुआत एसपी और सीईओ दो लोगों ने ही की, लेकिन जैसे-जैसे कदम चलते गए और कांरवा बनता गया। अभियान में शहर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से लेकर डॉक्टर, समाजसेवी, अधिवक्ता के साथ आम नागरिक भी जुड़ चुके हैं। जो अपनी स्थिति अनुसार आर्थिक सहयोग कर रहा है। आज इस अभियान से शहर के 83 लोग जुड़ चुके हैं।
जो मुहिम से जुडऩा चाहे उसका स्वागत: एसपी

मुहिम की जानकारी देते हुए एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि शहर में कई ऐसे होनहार छात्र हैं जो किसी कारणवश कोचिंग सेंटर नहीं जा पाते। इसे ध्यान में रखते हुए लाइब्रेरी निर्माण की सोचा। शुरुआत में कुछ ही लोग इससे जुड़े हुए थे, लेकिन अब 83 लोग जुड़ चुके हैं, जो अपने-अपने स्तर से मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले उनकी जहां पोस्टिंग थी वहां पर भी विभागीय अधिकारियों के सहयोग से ऐसी ही लाइब्रेरी का निर्माण कराया था। आज उस लाइब्रेरी के खुलने का सुखद अहसास होता है, कि उस लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाले होनहार बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षाएं पास की। एसपी ने कहा कि शहर के अन्य लोग जो इस मुहिम से जुडऩा चाहते हैं वह भी जुड़ सकते हैं। इसके लिए लोग डॉ.पीसी पाठक, एनजीओ मंजरी फाउंडेशन के संजय शर्मा, कोर्ट मैनेजर बृजेश शर्मा और एडवोकेट रंजीत दिवाकर से संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Dholpur / होनहारों के स्वर्णिम भविष्य के सपने को साकार करेगी लाइब्रेरी

ट्रेंडिंग वीडियो