19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला को अकेला पाकर अधेड़ ने किया बलात्कार

- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरूdholpur, बाड़ी. उपखंड के सदर थाना क्षेत्र में एक महिला ने गांव के ही अधेड़ व्यक्ति पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता का आरोप है कि वह घर पर अकेली थी और आरोपी अचानक घर में घुस आया और उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता की ओर से रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज कर उसका मेडिकल कराया है। उधर, प्रकरण की जांच सीओ मनीष कुमार शर्मा को सौंपी गई है।

2 min read
Google source verification
The middle-aged man raped the woman after finding her alone

महिला को अकेला पाकर अधेड़ ने किया बलात्कार

महिला को अकेला पाकर अधेड़ ने किया बलात्कार
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
dholpur, बाड़ी. उपखंड के सदर थाना क्षेत्र में एक महिला ने गांव के ही अधेड़ व्यक्ति पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता का आरोप है कि वह घर पर अकेली थी और आरोपी अचानक घर में घुस आया और उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता की ओर से रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज कर उसका मेडिकल कराया है। उधर, प्रकरण की जांच सीओ मनीष कुमार शर्मा को सौंपी गई है।

सदर थाना अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि उक्त घटना 4 मार्च की बताई जा रही है। पीडि़ता की ओर से पहले तो परिजनों को जानकारी नहीं दी गई लेकिन बाद में परिजनों को बताने पर वह उसे लेकर थाने पहुंचे। जिस पर मामले में 8 मार्च को मामला दर्ज कराया गया। प्रकरण में एक व्यक्ति को आरोपित किया गया है। जांच अधिकारी सीओ शर्मा ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। पीडि़त का मेडिकल कराने के साथ सीआरपीसी की धारा 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे। उधर, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जुआ खेलते 7 गिरफ्तार, 63 हजार बरामद
मनियां. मनियां थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खेरली गांव में दो अलग-अलग स्थानों से सात जुआरियों को गिरफ्तार कर 63 हजार रुपए बरामद किए हैं। थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि खेरली गांव में दुकान के पीछे से चार जुआरियों को गिरफ्तार कर 41 हजार 760 रुपए व रपट के पास मंदिर से तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर 21 हजार 240 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि खेरली निवासी मिट्ठन सिंह लोधा, भगवती प्रसाद कुशवाहा, प्रभुशंकर कुशवाहा व प्रेमसिंह लोधा, आगरा के गुलील ताजगंज निवासी साबिर तेली व सदर के स्वरूप नगर निवासी जसवंत सिंह जाटव तथा मांगरौल निवासी देवेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।