धौलपुर

समय से पहले आया मानसून झूम के बरसा, जिले में सात दिनों में 84.4 एमएम बारिश दर्ज

समय से पहले आया मानसून...झूम के बारिश के रूप में बरस रहा है। 15 जून से रविवार तक 13 प्रतिशत बारिश जिले भर में हो चुकी है। जिसमें सबसे ज्यादा आंगई क्षेत्र में 142एमएम तो उसके बाद धौलपुर में 114 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

less than 1 minute read

धौलपुर में 114 एमएम बारिश हुई

धौलपुर.समय से पहले आया मानसून...झूम के बारिश के रूप में बरस रहा है। 15 जून से रविवार तक 13 प्रतिशत बारिश जिले भर में हो चुकी है। जिसमें सबसे ज्यादा आंगई क्षेत्र में 142एमएम तो उसके बाद धौलपुर में 114 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मानसून की एंट्री के बाद से ही शहर सहित जिले भर में मौसम खुशनुमा हो गया है

जैसा कि उम्मीद जताया जा रहा था कि इस बार भी जिले में मानसून अच्छा खासा मेहरबान रहेगा। और अभी तक सामने भी वही आ रहा है। मानसून की एंट्री के बाद से धौलपुर सहित जिले में अच्छी बारिश का दौर प्रारंभ हो गया है। हालांकि रविवार को जरूर धौलपुर शहर में सुबह से धूप खिली रही, लेकिन शाम होते-होते मेघ बरस पड़े। जिससे उमस झेल रहे लोगों को राहत मिली। रविवार को धौलपुर का अधिकत तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिले में रविवार को सैंपऊ क्षेत्र में 34 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि 23 और 24 जून को पूर्व राज्य के भरतपुर संभाग में कुछ जगह भारी तो कहीं अति भारी बारिश होने का अनुमान है।

जिले में 13 प्रतिशत बारिश दर्ज

15 जून से रविवार तक जिले में 13 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। जिसमें दो क्षेत्रों ने शतक भी लगा दिए हैं। सबसे ज्यादा आंगई में 142, धौलपुर में 114 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा उपखंड बाड़ी में 92, बसेड़ी 52, सैंपऊ 89 उर्मिला सागर 42, तालाबशाही 49 और राजाखेडऱा में 55 एमएम बारिश अभी तक हो चुकी है। यानी जिले में ऑवर ऑल देखा जाए तो इन सात दिनों में 84.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

Published on:
23 Jun 2025 06:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर