31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत पर म्यूजिक सिस्टम बजा काटा केक, पुलिस देख मची भगदड़

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना अंतर्गत गऊशाला कॉलोनी इलाके में रात कुछ युवकों के म्यूजिक सिस्टम लगाकर खेत में नाच-गाना करना और केक काटना भारी पड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख केक काट रहे युवक मौके से भाग निकले।

2 min read
Google source verification
The music system played on the farm, cut the cake, seeing the police there was a stampede

खेत पर म्यूजिक सिस्टम बजा काटा केक, पुलिस देख मची भगदड़

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना अंतर्गत गऊशाला कॉलोनी इलाके में रात कुछ युवकों के म्यूजिक सिस्टम लगाकर खेत में नाच-गाना करना और केक काटना भारी पड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख केक काट रहे युवक मौके से भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर तीन युवकों को हिरासत में लिया है जबकि मुख्य युवक की तलाश जारी है। उधर, पुलिस ने मौके से दो कार व दो बाइकें जप्त की हैं। हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की घटना इनकार किया है। जबकि आसपास के लोगों ने फायरिंग होने की सूचना दी थी। पुलिस का कहना है कि युवक आतिशबाजी कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार गऊ शाला कॉलोनी में शारदे स्कूल के पास एक खाली पड़े खेत में देर शाम कुछ युवक कार व बाइकों से पहुंचे। इन्होंने वाहनों के म्यूजिक सिस्टम तेज आवाज पर शुरू कर दिए। साथ ही डांस कर शोर मचाने लगे। युवक खेत में कार के बोनट केक रखकर काट रहे थे। भारी शोर गुल और तेज धमाकों ने आसपास के लोगों को चिंता में डाल दिया। जिसकी सूचना पुलिस को हुई तो निहालगंज थाना पुलिस मय बल मौके पर पहुंची। पुलिस को देख केक काटकर युवक इधर-उधर खेत में भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर तीन जनों को हिरासत में लिया है। जबकि टीम लीडर भाग निकला। पुलिस ने मौके से दो कार व दो बाइक जप्त की हैं। थाना प्रभारी अंगद शर्मा ने बताया कि खेत में करीब दो दर्जन युवा मौजूद थे जो गाने बजा रहे थे। शोर गुल से स्थानीय लोग परेशान होने पर सूचना दी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। फायरिंग जैसा कोई मामला नहीं है। युवक आतिशबाजी कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार युवक किसी का परिचित का केक काट रहे थे। फिलहाल वो कौन था इसका पता लगाया जा रहा है। वहीं, कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यह युवक आएदिन यहां पहुंचकर हुड़दंग मचाते हैं।

Story Loader