scriptबदली गांव की तस्वीर, आंगनबाड़ी, स्कूल हर चीज आदर्श और बेहतर | The picture of the village has changed, Anganwadi, school, everything is ideal and better | Patrika News
धौलपुर

बदली गांव की तस्वीर, आंगनबाड़ी, स्कूल हर चीज आदर्श और बेहतर

एसबीआई कार्ड की समृद्ध परियोजना के अंतर्गत मंजरी फाउंडेशन ने पूरे गांव के रास्ते और सार्वजनिक स्थानों पर सोलर लाइट और पौधरोपण करने का काम भी किया है। स्कूल मे शौचालय, वाशिंग प्लेटफार्म का निर्माण, गार्डन और पार्किंग, खेलकूद, स्टेज, कंप्यूटर लैब, बच्चों के लिए मिड डे मिल के लिए रसोई विकसित की। खेल मैदान, 3-3 टॉयलेटस बनाए गए हैं। गांव के बाहर धूप में बस का इंतजार करने वालों के लिए बस स्टॉप शेल्टर, मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण भी कराया गया है। महिलाओं के रोजगार के लिए हाईटेक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भी गांव में खोला गया है।

धौलपुरDec 04, 2024 / 05:50 pm

Naresh

बदली गांव की तस्वीर, आंगनबाड़ी, स्कूल हर चीज आदर्श और बेहतर Picture of village has changed, Anganwadi, school, everything is ideal and better
गांव में 100 सोलर स्ट्रीट लाइट और पौधरोपण के साथ ओपन जिम

धौलपुर. जिले के सरमथुरा खंड की खरोली ग्राम पंचायत का बड़ागांव अब न केवल आदर्श गांव और स्मार्ट गांव की कल्पना पर बदल रहा है बल्कि गांव में उपलब्ध और विकसित होने वाली सुविधाओं को देखकर इसे समृद्ध गांव कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति न होगी।
पत्थरों पर बसे इस गांव को समृद्ध बनाने का बीड़ा उठाया एसबीआई कार्ड और मंजरी फाउंडेशन ने। मंजरी फाउंडेशन ने एसबीआई कार्ड के सहयोग से समृद्ध परियोजना के अंतर्गत गांव मे इंफ्रास्ट्रक्चर ढांचे में सुधार करते हुए गांव मे सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास को मजबूत करने के लिए बहुत सारे आयामों पर कार्य किया गया है।
एसबीआई कार्ड की समृद्ध परियोजना के अंतर्गत मंजरी फाउंडेशन ने पूरे गांव के रास्ते और सार्वजनिक स्थानों पर सोलर लाइट और पौधरोपण करने का काम भी किया है। स्कूल मे शौचालय, वाशिंग प्लेटफार्म का निर्माण, गार्डन और पार्किंग, खेलकूद, स्टेज, कंप्यूटर लैब, बच्चों के लिए मिड डे मिल के लिए रसोई विकसित की। खेल मैदान, 3-3 टॉयलेटस बनाए गए हैं। गांव के बाहर धूप में बस का इंतजार करने वालों के लिए बस स्टॉप शेल्टर, मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण भी कराया गया है। महिलाओं के रोजगार के लिए हाईटेक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भी गांव में खोला गया है।
गांव विकास समिति के सदस्य रामप्रकाश मीणा बताते हैं कि एसबीआई कार्ड और मंजरी फाउंडेशन के सहयोग से गांव के प्रत्येक घर के आगे पेड़ और हर घर को कूड़ेदान उपलब्ध करवाए गए हैं। युवाओं के लिए ओपन जिम और बगीचे बनाए गए हैं
महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है जिसमे 30 महिलाओं को रोजगार मिला है। एसबीआई कार्ड और मंजरी फाउंडेशन के कार्यों से बड़ागांव की दिशा और दशा दोनों बदली है।

– रवि मीणा, सरपंच प्रतिनिधि खरौली ग्राम पंचायत, सरमथुरा
एसबीआई कार्ड के सहयोग से मंजरी फाउंडेशन ने बड़ागांव ओर पिपरेट दोनो गांवों में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, जल सरंक्षण, सोलर ऊर्जा, आजीविका संवर्धन आदि पर कार्य किया है। सही मायने में और गांवों को प्रेरणा मिलेगी।
– श्रीनिधि बी टी, जिला कलक्टर धौलपुर

Hindi News / Dholpur / बदली गांव की तस्वीर, आंगनबाड़ी, स्कूल हर चीज आदर्श और बेहतर

ट्रेंडिंग वीडियो