
विद्युत चोरी में एसी के बाद बड़ी भूमिका14 लाख की बकाया पर 27 कनेक्शन डीसी ट्रांसफॉर्मर उतारा
dholpur, राजाखेड़ा. विद्युत निगम की टीम ने शनिवार को हैवी लोड विद्युत उपकरण जिनमें अवैद्य रूप से उपयोग किए जा रहे पावर हीटर और अन्य अवैध रूप से उपयोग हो रहे उपकरणों को जप्त किया। करीब 50 घरों में से हीटर हटा कर नष्ट किए गए जिससे उनका पुन: उपयोग न किया जा सके। साथ ही अवैध केबिल जंफर को हटा कर जप्त कर विजिलेंस की कार्रवाई की गई ।
टीम ने बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के 27 कनेक्शन करीब 14 लाख की राशि पर डीसी किए गए 1 ट्रांसफार्मर करीब 3 लाख की बकाया राशि पर उतार कर स्टोर में जमा करवाए। सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने लोगों से अपील की वो विद्युत का दुरुपयोग न करे। सरकार बेहद बड़ी कीमत पर इसे खरीदकर नाममात्र की कीमत पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाती है। ऐसे में सावधानी से विद्युत का उपयोग करें। विद्युत की चोरी न करें जिनके अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हैं, वह अपने कनेक्शन के लिए पत्रावली लगा कर तुरंत हाथों हाथ कनेक्शन लें। कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ टेक्निशियन अवधेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह, भूदेव शर्मा, लक्ष्मण सिंह, सोहनपाल, डालचंद इत्यादि कर्मचारी साथ रहे।
Published on:
20 Jul 2025 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
