30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूने मकान में से नकदी और जेवरात ले उड़े चोर

धौलपुर. शहर में इन दिनों चोरों के निशाने पर निहालगंज थाना क्षेत्र बना हुआ है। अज्ञात जनों ने चोपड़ा मंदिर के पीछे स्थित शिवनगर कॉलोनी में एक सूने का मकान को निशाना बनाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Thieves took away cash and jewelery from an abandoned house

सूने मकान में से नकदी और जेवरात ले उड़े चोर

धौलपुर. शहर में इन दिनों चोरों के निशाने पर निहालगंज थाना क्षेत्र बना हुआ है। अज्ञात जनों ने चोपड़ा मंदिर के पीछे स्थित शिवनगर कॉलोनी में एक सूने का मकान को निशाना बनाया। चोर घर में से नकदी, जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले गए। वारदात १३ सितम्बर की बताई जा रही है। मकान मालिक के पहुंचने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। जिस पर गांव जारगा बसेड़ी हाल निवासी शिव नगर कॉलोनी बचन सिंह पुत्र पुन्नाराम शुक्ला ने थाना निहालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट में बताया कि चोपड़ा मंदिर के पीछे शिव नगर कॉलोनी में उसका मकान है। जिसमें बदरिका कौलारी निवासी दामाद शिवनारायण पुत्र जगदीश प्रसाद रहता है। जो किसी काम से बाहर गया हुआ था। इस बीच 13 सितंबर को चोर घर में घुस आए और ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीडि़त बचन सिंह ने बताया कि घर में से 40 हजार रुपए, एक सोने की अंगूठी, लैपटॉप, डिवाइस, चार्जर सहित अन्य कागजातों चोरी कर ले गए।

आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें, एक नहीं खुली

बताते कि शहर के निहालगंज थाना इलाके में बीते दिनों करीब आधा दर्जन चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लेकिन अभी इसमें से एक भी नहीं खुली है। चोरी की घटनाओं के चलते लोगों में नाराजगी है। उधर, बीते दिनों हनुमान तिराहे के पास एक मकान की छत पर चढ़े संदिग्ध को दुकानदारों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा। जिस पर विवाद होने पर दुकानदारों ने एसपी से शिकायत की। लेकिन इसके बाद भी चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। उधर, पुलिस किसी बाहरी गिरोह पर शक जता रही है।

Story Loader