
इस बार पांच माह योगनिद्रा में रहेंगे भगवान विष्णु
धौलपुर. हिंदू धर्म में एकादशी के दिन का बहुत ही अधिक महत्व है। यह तिथि हर महीने में दो बार आती है, किंतु सभी एकादशियों में निर्जला, देवशयनी और देवोत्थान एकादशी का बहुत ही अधिक महत्व माना गया है। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी इस बार 29 जून दिन गुरुवार को पड़ रही है। इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं।
मान्यता है कि श्रीहरि भगवान विष्णु इस दिन से चार मास की निद्रा में चले जाते हैं, किंतु इस वर्ष अधिकमास होने के कारण दो श्रावण मास पड़ रहे हैं। ऐसे में भगवान पांच मास तक शयन करने के बाद 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी अर्थात 23 नवंबर को नींद से जाग जाएंगे। मान्यता है कि भगवान जितने दिन सोते हैं, उस अवधि में सामान्य पूजा पाठ के अतिरिक्त तिलक, विवाह, मुंडन, ग्रह प्रवेश आदि सभी तरह के मांगलिक कार्य स्थगित रहते हैं। देवोत्थान एकादशी से फिर से सभी मांगलिक कार्य शुरू होते हैं। श्रावण मास में हरी पत्तेदार सब्जियां, जिन्हें शाक भाजी भी कहा जाता है, उनके सेवन से बचना चाहिए।
आषाढ़ एकादशी का महत्व
देवशयनी एकादशी को आषाढ़ एकादशी भी कहा जाता है। भारतवर्ष में गृहस्थों से लेकर संत, महात्माओं व साधकों तक के लिए इस आषाढ़ी एकादशी से प्रारम्भ होने वाले चातुर्मास का प्राचीन काल से ही विशेष महत्व रहा है। जीवन में योग, ध्यान व धारणा का बहुत स्थान है, क्योंकि इससे सुप्त शक्तियों का नवजागरण एवं अक्षय ऊर्जा का संचय होता है। इसका प्रतिपादन हरिशयनी एकादशी से भली-भांति होता है। जब भगवान विष्णु स्वयं योगनिद्रा का आश्रय लेकर ध्यान धारण करते हैं। आषाढ़ मास के शुक्लपक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी के अलावा हरिशयनी या शेषशयनी, पद्मनाभा या प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं, क्योंकि श्रीहरि को इन नामों से भी पुकारा जाता है।
Published on:
28 Jun 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
