
लूट की वारदात में लिप्त तीन बदमाश गिरफ्तार, एक निकला भांजे की हत्या का आरोपित
लूट की वारदात में लिप्त तीन बदमाश गिरफ्तार, एक निकला भांजे की हत्या का आरोपित
- कंचनपुर थाना पुलिस की कार्रवाई
- एक बदमाश ने 2021 में अलवर में की थी खुद के भांजे की हत्या
धौलपुर. कंचनपुर थाना पुलिस ने सूरौठी मोड़ पर 6 मई की रात को यूपी निवासी तीन लोगों को मारपीट कर व अवैध हथियारों का भय दिखा बाइक, मोबाइल फोन व रुपए की लूट के तीन आरोपितों को बुधवार रात गिरफ्तार किया। पूछताछ में एक आरोपित हत्या के मामले में फरार शातिर बदमाश निकला। उसने वर्ष 2021 में अलवर जिले में अपने ही 15 वर्षीय भांजे की हत्या की थी।
थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि 6 मई की रात करीब 10 बजे यूपी निवासी तीन लोगों से बदमाश गज्जीपुरा थाना बसई डांग हाल सैंपऊ निवासी बंटी गुर्जर, रानपुर थाना रुदावल भरतपुर हाल बरीपुरा थाना बसई डांग निवासी कैलाशी गुर्जर व हाडौली थाना मंडावर दौसा निवासी भरतसिंह गुर्जर ने एक बाइक, तीन मोबाइल फोन व तीन हजार रुपए लूट लिए थे। इस मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों बदमाशों को न्यू रिंगरोड करेरूआ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली।
भरतसिंह करता रहा गुमराह
पूछताछ में बदमाश भरतसिंह ने पहले अपना पता गुर्जर कॉलोनी महुआ जिला दौसा बताया। तस्दीक करने पर वहां इस नाम को कोई व्यक्ति रहना नहीं पाया गया। इस पर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना असली पता हाडौली मंडावर जिला दौसा बताया। वहां तस्दीक करने पर पता चला कि भरतसिंह हत्या के एक मामले में फरार चल रहा है।
पूछताछ में खोला राज
हत्या की बात पता चलने पर पुलिस ने उससे फिर से पूछताछ की तो भरतसिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में उसने सकट राजपुर अलवर निवासी अपने सगे भांजे करीब 15 वर्षीय हेमसिंह पुत्र सुरेश गुर्जर की रंजिशवश हत्या कर दी थी। इसका मुकदमा अलवर के एमआईए थाने में दर्ज हुआ था। तभी से भरतसिंह फरारी काट रहा था।
इनका कहना है
भरतसिंह को पीसी रिमांड पर लिया गया है। उससे अन्य वारदात के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
- हेमराज शर्मा, थाना प्रभारी, कंचनपुर
Published on:
12 May 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
