शहर में केन्द्रीय बस स्टैंड पर दो साल पहले लगाई रोडवेज बसों के आने-जाने का समय बताने के लिए लगाई टाइमिंग एलईडी कई महीनों से शो-पीस बनी हुई हैं। रोडवेज प्रबंधन की तरफ से लाखों रुपए खर्च करके शुरू की यात्री सुविधा धूल चाट रही है।
धौलपुर. शहर में केन्द्रीय बस स्टैंड पर दो साल पहले लगाई रोडवेज बसों के आने-जाने का समय बताने के लिए लगाई टाइमिंग एलईडी कई महीनों से शो-पीस बनी हुई हैं। रोडवेज प्रबंधन की तरफ से लाखों रुपए खर्च करके शुरू की यात्री सुविधा धूल चाट रही है। यात्रियों को समय बता करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। वहीं, पूछताछ खिडक़ी बंद हो जाने के बाद बसों की रवानगी के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है। जिससे यात्री परेशान रहते हैं।
गौरतलब रहे कि रोडवेज प्रबंधन की तरफ से दो साल पहले २०२१ में बस स्टैंड पर यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ५ टाइमिंग एलईडी लगाई थी। इनमें एक एलईडी बस स्टैंड के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप जबकि ४ एलईडी बस स्टैंड के बरामदे में लगी हुई है। इसमें बसों की रवानगी का समय डिस्पले किया जाता है और तमाम रूटों के बारे में जानकारी मिल जाती थी। लेकिन अब सब बंद पड़ी हैं।
कुछ महीनों ही चली, फिर हो गई बंद
कर्मचारियों ने बताया कि बस स्टैंड पर लगाई एलईडी लगने के बाद यात्रियों को काफी हद तक सहूलियत भी मिली, उन्हें बसों के बारे में अधिक पूछताछ करने की जरूरत नहीं पड़ती थी। अब पिछले कई महीनों से एलईडी में बसों की रवानगी और बस के प्लेटफार्म पोजिशन की जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसके चलते यात्रियों को बसों के संबंध में पूछताछ के लिए बार-बार पूछताछ केंद्र पर पहुंचना पड़ रहा है। कई दिनों से पूछताछ केंद्र पर भी स्थिति यह है कि यहां का फोन भी कभी कभार लगता है।
जयपुर से ऑपरेट, यहां केवल सर्वर रूम
बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई एलईडी में टाइमिंग और बस की जानकारी देने के लिए जयपुर से ही इनको ऑपरेट करने की जिम्मेदारी दे रखी है। धौलपुर डिपो पर सिर्फ एक सर्वर रूम बनाया हुआ है। इसकी वजह से रोडवेज कर्मचारियों को इनकी तकनीकी से संबंधित कोई जानकारी भी नहीं है। इसके लिए चलते पिछले कई महीनों से खराब पड़ी है। इस व्यवस्था पर किसी का भी ध्यान तक नहीं गया है। वहीं लाखों रुपए खर्च करके की गई इस सुविधा का कोई लाभ भी नहीं मिल रहा है।
- बस स्टैंड पर लगाई एलईडी पर बसों का टाइमिंग प्रदर्शित नहीं होने की वजह कोई तकनीकी खराबी है। चूंकि यह पूरा सिस्टम जयपुर मुख्यालय से ऑपरेट किया जा रहा है। इसको लेकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। जल्द ही सही कराई जाएगी।
- गणेश शर्मा, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज डिपो धौलपुर